Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी की जगह इस बार अपनी मां की रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. लंबे क़यासों के बीच राहुल गांधी ने अमेठी सीट को छोड़ दिया है. जिसे लेकर भाजपा समेत तमाम एनडीए के सहयोगी कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी पर अमेठी में हार के डर का आरोप लगा रहे हैं जिसे लेकर रालोद ने भी कांग्रेस पर तंज कसा है. 


एनडीए के सहयोगी और राष्ट्रीय लोकदल के नेता रोहित अग्रवाल ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर तंज कसा और राहुल गांधी के ही नारे को दोहराते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'डरो मत..अमेठी में लड़ो मत..'. राहुल गांधी अक्सर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी के सामने डटकर मुकाबला करने को कहते हैं और इसके लिए कई बार डरो मत का नारा बुलंद करते दिखते हैं. 



केशव प्रसाद मौर्य ने भी साधा निशाना
राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर यूपी की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी निशाना साधा है और उसे कांग्रेस की नैतिक हार बताया हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा,'अमेठी से श्री राहुल गांधी का चुनाव नहीं लड़ना कांग्रेस की नैतिक पराजय और भाजपा की विजय है' इसके साथ उन्होंने हैशटैग में लिखा- #फिर_एकबार_मोदी_सरकार  


राहुल गांधी आज भरेंगे पर्चा
कांग्रेस पार्टी ने आज पांचवें चरण के नामांकन के आखिरी दिन अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया. जिसमें कांग्रेस ने अमेठी लोकसभा सीट से गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है जो भाजपा सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. जबकि राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव मैदान में होंगे. 


राहुल गांधी आज रायबरेली में अपना नामांकन पत्र भरने के लिए पहुंच रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस रायबरेली में अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. राहुल गांधी एक बड़ा रोड शो करेंगे. जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सुबह से ही जुटना शुरू हो गया है. रायबरेली में उनके स्वागत के लिए भी बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. रोड शो में फूलों के साथ राहुल गांधी का अभिवादन होगा. 


अमेठी से टिकट पर पहली बार बोले केएल शर्मा, स्मृति ईरानी को दी चुनौती