UP Lok Sabha Chunav 2024: भारत निर्वाचन आयोग, लोकसभा के चुनाव की तारीखों का एलान कभी भी कर सकता है. इससे पहले सियासी दल अपने समीकरण बिठाने में जुटे हुए हैं. इस बीच केंद्र सरकार में मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. इसके लिए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी अपील की है.
लखनऊ आए आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा 'हमारी मांग थी कि जहां मुस्लिम और दलित आबादी ज्यादा है, वहां हमें एक सीट मिले. हमने कोशिश की कि कम से कम एक सीट तो मिले. हम शासन में योगदान दे सकें. हमने इस पर चर्चा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा है. यूपी की सभी 80 सीटों पर आरपीआई के कार्यकर्ता बीजेपी और एनडीए के लिए काम करेंगे, जिसका मतलब है कि हम बीजेपी के साथ हैं और पूरी तरह से एनडीए का हिस्सा हैं.हमें हमारा हिस्सा दिया जाना चाहिए.'
अभी क्या है बीजेपी का प्लान?
दीगर है कि यूपी में 80 लोकसभा सीटों में से 51 पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों का एलान किया है. वहीं सूत्रों का दावा है कि सुहेलदेव भारतीय समाजा पार्टी, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल, राष्ट्रीय लोकदल और अपना दल सोनेलाल पटेल के लिए 6 सीटें छोड़ेगी.
सूत्रों के अनुसार रालोद को बागपत और बिजनौर, अपना दलएस को मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज, निषाद पार्टी को संतकबीरनगर और सुभासपा को घोसी सीट दी जा सकती है. इसमें से संतकबीनगर सीट पर बीजेपी ने निषाद पार्टी के नेता प्रवीण कुमार निषाद को अपने सिंबल पर टिकट देने का फैसला किया है.
वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक साथ अलायंस में यूपी में चुनाव लड़ रही हैं. सपा के पास 63 और कांग्रेस 17 सीटों पर इलेक्शन लड़ रही है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी अभी तक अकेले लड़ने के फैसले पर अडिग है.