Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश में अपने 16 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी के 11 सीटों की पेशकश के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी ने भी असंतोष जाहिर किया है. वहीं चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश के साथ-साथ देश में भी इस बात की चर्चा खूब की जा रही है कि बजेपी का गढ़ माने जाने वाले वाराणसी (Varanasi) में इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन की तरफ से कौन चुनाव लड़ेगा.


इसी बीच औराई में चुनाव प्रचार कर रही समाजवादी पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री रिबू श्रीवास्तव (Ribu Srivastava) ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा है कि हम देश को कल बल छल से मुक्ति दिलाने के लिए सबको एक साथ लेकर चलने में भरोसा करते हैं. वाराणसी से अगर समाजवादी पार्टी की सीट फाइनल होती है तो सुरेंद्र सिंह पटेल सपा की तरफ से लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ेंगे.


" सुरेंद्र सिंह पटेल लड़ेंगे वाराणसी से चुनाव "


सपा कार्यालय में पूर्व राज्य मंत्री और वर्तमान महिला प्रदेश अध्यक्ष रिबू श्रीवास्तव ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में बड़े ही मजबूती से उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर तैयारी कर रही है. हम तानाशाही रवैया के खिलाफ और देश हित के लिए सबको एक साथ लेकर चलने में भरोसा करते हैं. इंडिया गठबंधन को लेकर हमारा शिर्ष नेतृत्व पूरी तरह सकारात्मक है.


बीते 2019 लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी को तकरीबन 2 लाख वोट मिले थे और 18.47% वोट के साथ दूसरे नंबर पर प्रत्याशी रहा. ऐसे में अगर वाराणसी की लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव लड़ता है तो सुरेंद्र सिंह पटेल का नाम फाइनल हो चुका है. सुरेंद्र सिंह पटेल वर्तमान में वाराणसी के लोकसभा प्रभारी भी नियुक्त किए जा चुके हैं. महिला सुरक्षा, बेरोजगारी को लेकर देश परेशान है और समाजवादी पार्टी बहुत मजबूती से इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. इसके अलावा रिबू श्रीवास्तव ने सवाल पूछे जाने के दौरान यह भी स्पष्ट करते हुए कहा कि अखिलेश यादव या उनके परिवार से कोई भी व्यक्ति वाराणसी से आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा.


" तीन बार राज्य में मंत्री रह चुके हैं सुरेंद्र सिंह पटेल "


कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में सपा प्रत्याशियों की सूची जारी करने के दौरान सुरेंद्र सिंह पटेल को भी वाराणसी लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया था. सुरेंद्र सिंह पटेल उत्तर प्रदेश में तीन बार मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा वह कृषि क्षेत्र से जुड़े होने के साथ-साथ बहुत जमीनी स्तर के नेता माने जाते हैं. उनके संयुक्त परिवार में भी सदस्यों की बड़ी संख्या है. वाराणसी के ही रहने वाले सुरेंद्र सिंह पटेल बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले बनारस से अगर चुनाव लड़ते हैं तो निश्चित तौर पर यह मुकाबला उनके लिए आसान नहीं होगा.


ये भी पढ़ें: LK Advani: यूपी में बीजेपी के लिए सियासी जमीन खोज लाए थे लालकृष्ण आडवाणी, इन दो दिग्गजों ने भी दिया था पूरा साथ