UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवार उतारेगी सपा? अखिलेश यादव ने किया बड़ा एलान
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवार उतारेगी सपा? अखिलेश यादव ने किया बड़ा एलान
UP Lok Sabha Chunav 2024: समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के रिश्तों पर प्रतिक्रिया दी है. सपा नेता एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि कांग्रेस से समझौता वक्त की जरूरत है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि न तो हमे बीजेपी बुलाती है न कांग्रेस.
अखिलेश ने अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने के सवाल पर कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव के समय से यह व्यवहार रहा है. यह आगे भी जारी रहेगा.
निजी चैनल इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में अखिलेश ने कहा कि यूपी ने कितने बड़े काम किए. देश के प्रधानमंत्री हरक्यूलिस विमान पर जिस सड़क पर उतरे थे वह समाजवादियों के डिजाइन की हुई सड़क थी. क्या बीजेपी ने अपने डिजाइन किए हुए किसी एक्सप्रेसवे पर हरक्यूलिस में प्रधानमंत्री को उतारा? उठकर सबसे पहले झूठ बोलते हैं बीजेपी के लोग, हर बात पर झूठ बोलते हैं.
अखिलेश ने योगी सरकार पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में कैंसर इंस्टिट्यूट बना था यहां पर उसको क्यों नहीं सरकार चला पा रही है. इनके सबसे प्रिय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी उनके गांव में कुछ नहीं किया, उनके नाम से जो यूनिवर्सिटी बनाई थी आज भी नहीं बन पाई. जो अपने नेता का काम ना करते हो वह जनता का काम क्या करेंगे.
भारत-चीन के मुद्दे पर भी अखिलेश ने अपना पक्ष रखा. सपा नेता ने कहा कि सोचिए रेजांगला की लड़ाई जिसके बारे में फौज ने कहा कि ऐसी फौज नहीं देखी जो आखिरी गोली और आखिरी बॉडी तक लड़े. ऐसी लड़ाई लड़ने वालों का मेमोरियल तोड़ दिया गया भाजपा सरकार में. इनका भाषण जब शुरू होता है तो पहले भारत माता की जय बोलते हैं, यह बताएंगे कि रेजांगला का मेमोरियल इन्होंने तुड़वा दिया?"