Samajwadi Party Candidate List: बसपा सांसद का नाम सपा की सूची में, अखिलेश ने यूपी की 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट
Samajwadi Party ने यूपी की 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इस एलान के बाद बसपा और कांग्रेस दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं हैं.
![Samajwadi Party Candidate List: बसपा सांसद का नाम सपा की सूची में, अखिलेश ने यूपी की 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट lok sabha election 2024 up samajwadi party fields candidates on 11 seats in UP big blow to BSP on ghazipur lok sabha seat Samajwadi Party Candidate List: बसपा सांसद का नाम सपा की सूची में, अखिलेश ने यूपी की 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/26/13520b411edeecf1253473920349d8501706274848047426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Chunav 2024: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पार्टी ने अपनी लिस्ट में गाजीपुर से भी उम्मीदवार का एलान किया है. सपा ने गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से ऊषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल, बहराइज से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा और चंदौली से वीरेंद्र सिंह को कैंडिडेट घोषित किया है. सपा इससे पहले 16 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है.
सपा की मौजूदा सूची के बाद एक ओर जहां यह चर्चा शुरू हो गई है कि अब गाजीपुर से बसपा अब किसको उम्मीदवार बनाएगी तो वहीं कांग्रेस के लिए चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है. माना जा रहा था कि कांग्रेस,राज्य की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर दावा ठोंक रही थी. सपा ने यह लिस्ट ऐसे वक्त में जारी की है जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याया यात्र में शामिल होने के सवाल पर कहा था कि पहले सीट शेयरिंग फाइनल हो जाए.
जयंत चौधरी के एलान से पहले अखिलेश यादव ने दिखाया बाहर का रास्ता! गठबंधन पर बड़ा संदेश
सपा ने लिस्ट के जरिए दिया ये संदेश
सपा की इस लिस्ट से यह भी स्पष्ट हो गया है कि अब जयंत चौधरी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकदल, सपा के साथ गठबंधन में नहीं है. बीते महीने 19 जनवरी को जब अखिलेश और जयंत ने तस्वीरें शेयर कर गठबंधन का एलान किया था तब यह कहा जा रहा था कि सपा ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट रालोद के खाते में दी है. हालांकि अब जबकि सपा ने हरेंद्र मलिक को बतौर उम्मीदवार एलान कर दिया तो अब अलायंस को लेकर कोई शंका नहीं प्रतीत हो रही है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर सपा द्वारा जारी किए गए लिस्ट में सबसे ऊपर लिखा गया है- होगा पीडीए के नाम- अबकी एकजुट मतदान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)