UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नेताओं की पार्टी छोड़ने और नई पार्टी की सदस्यता लेने का सिलसिला शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता उज्जवल रमण सिंह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस पार्टी में उज्जवल रमण सिंह का स्वागत किया. यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. 


रमण सिंह को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने के बाद अविनाश पांडेय ने कहा कि मैं उज्जवल रमण और उनके सभी साथियों समर्थकों का स्वागत करता हूँ. मुझे खुशी है कि रेवतीरमण के पुत्र उज्जवल कांग्रेस में शामिल हुए है. मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से उज्जवल का स्वागत करता हूँ. उज्जवल रमण के आने से कांग्रेस मजबूत होगी. मैं उज्जवल को उनके राजनैतिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ.


इस दौरान उज्जवल रमण सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज लोगो को दिख रहा है कि संविधान खतरे में है. प्रयागराज में BJP को शिकस्त देने के लिए हम लोग इकट्ठा हुए है. मैं सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूँ. मैं दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व के फैसले के तहत प्रयागराज जिताने के लिए आया हूँ. अभी भाषण नही काम कर विपक्ष को हराने की जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि बाबू रेवतीरमण के आशीर्वाद से मैं लड़कर सफलता हासिल करूंगा.


कौन हैं उज्जवल रमण सिंह
उज्जवल रमण सिंह यूपी सरकार में एक बार कैबिनेट मंत्री और एक बार दर्जा प्राप्त मंत्री रह चुके हैं, वो प्रयागराज की करछना विधान सभा से 2017 से 2022 तक विधायक थे. 2022 के विधानसभा चुनाव वो हार गए थे. उज्जवल रमण सिंह प्रयागराज के बरांव रियासत के राजकुमार हैं. उनके पिता कुंवर रेवती रमण सिंह सपा के संस्थापक सदस्य रह चुके हैं. कुंवर रेवती रमण सिंह 8 बार विधायक, यूपी की तीन सरकारों में कैबिनेट मंत्री, इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से 2 बार सांसद एवं एक बार राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: BJP के लिए बरेली में बढ़ती जा रही टेंशन? सपा से मिल रही सीधी टक्कर, जानें- क्या कहते हैं समीकरण?