Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव ने कर दी बड़ी मांग, बीजेपी पर की आरोपों की बौछार
UP Lok Sabha Election 2024: Samajwadi Party के नेता अखिलेश यादव ने भारत निर्वाचन आयोग से बड़ी मांग की है. साथ ही साथ सपा नेता ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से भी बड़ी मांग की है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
सपा प्रमुख ने लिखा- E = ED C = CBI I = IT. जिस तरह ED, CBI और IT विभाग के आगे के पहले अक्षरों को मिलाकर ECI बनता है वो दरअसल इस बात का सकारात्मक इशारा है कि ‘Election Commission of India’ ही उम्मीद की वो किरण है, जो भाजपा सरकार द्वारा ED, CBI और IT डिपार्टमेंट के दुरुपयोग पर आगे से लगाम लगा सकता है.
चुनाव आयोग से की बड़ी मांग
अखिलेश यादव ने लिखा- आज से हम 2024 के शुरुआती चुनावी महीने में प्रवेश कर रहे हैं. आशा है ‘चुनाव आयोग’ अपनी सांविधानिक ज़िम्मेदारी निभाते हुए बेलगाम-बेईमान सरकारी तंत्र को सक्रिय नहीं होने देगा और हमेशा की तरह लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए ढाल बनेगा. जब लोकतंत्र बचेगा तभी चुनाव आयोग की गरिमा और प्रतिष्ठा भी बची-बनी रहेगी.
उन्होंने लिखा- चुनाव आयोग को निर्भय होकर निष्पक्ष चुनाव कराने व सभी दलों को बिना किसी पक्षपात व भेदभाव के, चुनाव लड़ने के बराबर मौके देने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ! निष्पक्ष चुनाव, चुनाव आयोग की जीत होगी.
Lok Sabha Election 2024: धनंजय सिंह लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं? आज हो सकता है फैसला
अखिलेश ने यह सोशल मीडिया पोस्ट ऐसे वक्त में किया है जब एक ओर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का आरोप है कि उसके खाते सीज कर दिए गए हैं. वहीं आम आदमी पार्टी का आरोप है कि राजनीति से प्रेरित होकर उनके नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को दिल्ली में इंडिया ब्लॉक की नेताओं की रैली में भी यह मुद्दा जोर-शोर से उठा था.