UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ओर से तीन नेता कांग्रेस की गठबंधन समिति से सीटों पर फाइनल बात करेंगे. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस सदंर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर जानकारी दे दी है. 


सूत्रों के मुताबिक INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सपा का पैनल बातचीत फाइनल करेगा. अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर जानकारी दे दी है. सपा महासचिव रामगोपाल यादव , राज्यसभा सांसद जावेद अली सपा विधायक लालजी वर्मा और सपा विधायक संग्राम सिंह यादव पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह पैनल में शामिल हैं.


Lok Sabha Election In UP: सीट शेयरिंग पर आज नहीं होगी सपा और कांग्रेस की बैठक, सामने आई ये वजह


इससे पहले सपा और कांग्रेस के बीच 9 जनवरी को बैठक हुई थी. अगली बैठक 12 जनवरी यानी शुक्रवार को होनी थी लेकिन अब यह मीटिंग 15 जनवरी को होगी. अभी तक की बैठकों में राष्ट्रीय लोकदल शामिल नहीं हुई है.


किसको मिलेगी कितनी सीट?
माना जा रहा है कि सपा खुद 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अपना दल कमेरावादी के कैंडिडेट को अपने ही सिंबल पर चुनाव लड़ाएगी. साथ ही पश्चिमी यूपी में रालोद 8-10 सीटों की डिमांड कर सकती है. वहीं कांग्रेस ने भी 15-20 सीटें मांगी है.


हालांकि अभी तक सीट शेयरिंग के अंतिम प्रारूप के मंजूरी नहीं मिली है. बीते दिनों जब अखिलेश से कांग्रेस संग बैठक पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बैठक अच्छी हो रही है और जल्द ही हम अंतिम निर्णय पर पहुंच जाएंगे. सूत्रों का दावा है कि सपा ने यूपी की 101-15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का नाम भी तय कर लिए हैं. अखिलेश ने बीते दिनों कहा था कि मकर संक्रांति के बाद हम पहली लिस्ट जारी कर देंगे. जिन सीटों पर सपा के कैंडिडेट तय माने जा रहे हैं कि उनमें मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़ और फिरोजाबाद शामिल है.