Lok Sabha Election 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार अलग-अलग वर्ग और अलग-अलग स्थान के नेताओं से बैठक कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने लखनऊ के नेताओं की बैठक बुलाई थी जिसमें लखनऊ के बूथ स्तर से लेकर के जिला स्तर तक के सभी नेता मौजूद थे. इस बैठक में अखिलेश यादव ने कहा के गठबंधन में लखनऊ की सीट समाजवादी पार्टी अपने पास रखेगी क्योंकि लखनऊ में किए गए अधिकतर काम समाजवादी पार्टी के हैं.अखिलेश यादव ने रविदास मेहरोत्रा को समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया है.
लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ में चाहे मेट्रो की बात हो या जेपी एनआईसी की बात हो, लखनऊ में अस्पतालों की बात हो या लखनऊ में पार्कों की बात हो , ये सारे काम समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हुए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन से यह सीट समाजवादी पार्टी लेगी.
ज्ञानवापी पर ASI की सर्वे रिपोर्ट सबके सामने आएगी या नहीं? वाराणसी जिला कोर्ट ने दिया फैसला
251 बार जेल जा चुके हैं मेहरोत्रा
अखिलेश यादव ने रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ लोकसभा सीट का प्रत्याशी बनाते हुए कहा कि रविदास मल्होत्रा सबसे संघर्षशील नेता है. आपको बता दें कि रविदास मल्होत्रा तमाम अलग-अलग आंदोलन से जुड़े रहे हैं. इनके पास सामाजिक विषयों पर आंदोलन करते हुए देश में सबसे अधिक बार जेल जाने का रिकॉर्ड है. रविदास मेहरोत्रा 251 बार अभी तक जेल जा चुके हैं.
अखिलेश यादव के इस एलान के बाद समाजवादी पार्टी की तमाम नेताओं ने रविदास मेहरोत्रा को प्रत्याशी बनाए जाने की बधाई देते हुए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ने की बात कही. हालांकि आपको बता दे इस फैसले के दो महीने पहले से रविदास मेहरोत्रा को अखिलेश यादव की हरी झंडी थी जिसके बाद लखनऊ में अलग-अलग जगह पर वो अपना प्रचार अभियान शुरू कर चुके हैं.