Lok Sabha Election 2024: 'अखिलेश यादव को सजा मत देना..मैं पैर पकड़ता हूं..', सपा विधायक ने मंच से मांगी माफी
Lok Sabha Election 2024: बलिया की फेफना सीट से सपा विधायक संग्राम सिंह यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सपा कार्यकर्ताओं और लोगों से माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से माफी मांगते हुए दिख रहे हैं कि अगर उनसे कोई गलती हो गई है तो वो इसकी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव या सपा प्रत्याशी सनातन पांडे को न दें. उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों के बीच नहीं दिखाई दिया इसके लिए माफी मांगता हूं.
संग्राम सिंह यादव बलिया की फेफना विधानसभा सीट से विधायक हैं. बुधवार को सपा विधायक बलिया से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन पांडे के समर्थन में जनसभा में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने जनता से माफी मांगी और जनता से वादा किया वो अब से लोगों के हर सुख-दुख में शामिल होंगे.
सपा विधायक ने मांगी माफी
सपा विधायक ने जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "अगर आपको मेरी किसी बात से ठेस पहुंची हो तो मैं माफी चाहूंगा. प्रयास करूंगा आज के बाद जो शिकायतें मुझे मिलती है..जो गालियां मुझे मिलती हैं. उनको भी स्वीकार करता हूं. एक-एक कार्यकर्ता जो मुझसे दुखी है आज मैं इस मंच से उनसे माफी मांगता हूं. आपके पैर पकड़ना चाहता हूं. मेरी गलती की सजा सनातन पांडेय को मत दीजिएगा. मैं माफी चाहता हूं.
उन्होंने कहा, इसकी सजा अखिलेश यादव को मत देना..अगर संख्या नहीं होगी तो इंडिया गठबंधन में आप अखिलेश यादव को क्या बना पाओगे? आप चाहते हो वो प्रधानमंत्री बन जाएं..गृहमंत्री बन जाएं...रक्षा मंत्री बन जाएं..लेकिन, अगर संख्या नहीं होगी तो कैसे बना पाओगे? साथियों मेरी गलती की सजा आप सनातन पांडे या अखिलेश यादव को मत दे देना.
संग्राम यादव ने कहा, "मैं आपसे बार-बार माफी मांगना चाहता हूं. गलती हुई तो माफ करना मुझे. कल से आपका ये नेता.. आपको ये भाई आपके बीच में दिखाई देगा. आपके घर में दिखाई देगा..जब बुलाओगे सुख में देर हो सकती है दुख में देर नहीं करूंगा. मैं आपसे वादा करता हूं. आपके बीच में आकर आपकी सेवा का काम करूंगा.
BJP में एंट्री की तैयारी कर रहे सपा विधायक! चुनाव के बीच बढ़ी हलचल