(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: सपा-कांग्रेस में बात अटकी तो RLD बोली- हो गया सब साफ, अब रचा जाएगा इतिहास
UP Politics: रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया दी है
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में इंडिया अलायंस के तहत साथ चुनाव लड़ने की संभावना तलाश रही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच कथित तौर पर बातचीत रुकने के दावों के बीच राष्ट्रीय लोकदल ने प्रतिक्रिया दी है. रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. अग्रवाल ने लिखा- INDIA गठबंधन की दशा देखने के बाद एक बात साफ हो चुकी है कि उत्तर प्रदेश इस बार इतिहास रचेगा.
बता दें सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और सपा के बीच खटास के तीन अहम कारण बताए जा रहे हैं. पहली वजह यह है कि मुकुल वासनिक, जयराम रमेश और सलमान ख़ुर्शीद का सीट शेयरिंग को लेकर चल रही बातचीत से अलग हो गए. इसके अलावा 11 के बजाए कांग्रेस की ओर से 17 सीटों पर सपा अध्यक्ष की सहमति के बाद भी तीन अन्य सीटों की मांग की गई. तीसरी वजह के तौर पर सूत्रों का दावा है कि अखिलेश के कोर ग्रुप की ओर से आज राहुल गांधी से अखिलेश की मुलाक़ात के लिए वक़्त देने से इंकार कर दिया गया.
स्वामी ने भी छोड़ा साथ
दीगर है कि स्वामी ने भी सपा का साथ छोड़ दी है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी है.
मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को इस्तीफा देते हुए लिखा,''आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ. लेकिन 12 फरवरी 2024 को हुई वार्ता एवं 13 फरवरी 2024 को प्रेषित पत्र पर किसी भी प्रकार की वार्ता की पहल न करने के फलस्वरूप मैं समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्याग-पत्र दे रहा हूं.''
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे लिखा, ''मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में उत्तरप्रदेश विधान परिषद का सदस्य हूं. चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है, ऐसे में नैतिकता के आधार पर यूपी विधान परिषद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं. कृपया स्वीकार करने की कृपा करें.''
इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर खबर आई की उन्होंने समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी नई पार्टी का गठन कर लिया है. इस पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी होगा. इसके साथ ही खबर यह भी है कि वह पार्टी का झंडा लॉन्च कर चुके हैं. नीले, लाल और हरे रंग की पट्टी वाले इस झंडे में बीच में आरएसएसपी लिखा हुआ है.