(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव को नहीं पता राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं! किया बड़ा दावा
UP Lok Sabha Election 2024: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नही है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कन्नौज में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया है. पार्टी की तरफ से कन्नौज लोकसभा सीट के लिए बुधवार को ही अखिलेश यादव के नाम का ऐलान कर दिया गया था.
अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन गुरुवार को दाखिल कर दिया है. इस दौरान अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने पहुंचे अखिलेश यादव से जब मीडिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलों के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. राहुल गांधी के राम मंदिर मे दर्शन करने जाने को लेकर किये सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नही है.
बीजेपी के सुब्रत पाठक से सीधा मुकाबला
कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के तौर अखिलेश यादव ने अपना नामांकन गुरुवार को दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि जनता सपा प्रत्याशी को ऐतिहासिक वोटों से जिताएगी.'
गौरतलब है कि अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने की अटकलें काफी दिनों से चली आ रही थीं. बुधवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है. अखिलेश यादव का सीधा बीजेपी के वर्तमान सांसद और मौजूदा प्रत्याशी सुब्रत पाठक से है. कन्नौज लोकसभा सीट के लिए चौथ चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024:'कांग्रेस-सपा का इतिहास देश के खिलाफ गद्दारी करने का रहा', आगरा में बोले सीएम योगी