Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के करीबी चांदबाबू का कन्नौज में बड़ा दावा, बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक को किया चैलेंज
UP Lok Sabha Election 2024: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी चांद बाबू ने कन्नौज में अखिलेश यादव की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने अखिलेश यादव के लिए कैंपेनिंग शुरु कर दी है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होने हैं. वहीं यूपी की 80 सीटों में गिनी जाने वाली कन्नौज लोकसभा सीट पहले से ही सपा का गढ़ रही है जिसके चलते वो पहले से ही हॉट थी लेकिन इसी सीट पर जब से अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी है तब से यहां का सियासी पारा और भी गर्म हो गया है, जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभा कर रही है तो वहीं इंडिया गठबंधन भी जमीनी तैयारियों के लिए धरातल पर मजबूत करती दिख रही है. अब अखिलेश यादव के खास चांद बाबू ने चुनाव की कैंपेनिग शुरू कर दी है.
सपा अपनी हर रैली और मंच से बीजेपी गठबंधन को घेरती हुई दिखाई दे रही है तो वहीं गठबंधन के नेता भी चुनाव में बीजेपी की धज्जियां उड़ाने के कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, तो वहीं जुबानी जंग का सिलसिला बदस्तूर जारी है. कन्नौज से अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने से सियासी पारा हाई हो गया है. अखिलेश ने अपने चुनाव के दौरान अपने खास छोटे से चांद बाबू जिन्होंने सांसद जी हाजिर होबगाने पर एक्ट कर सुर्खिया बटोरी थी. वो खुद अखिलेश के चुनाव में कमान अपने हाथों में लेकर कन्नौज में घर घर पहुंच रहे हैं और अपने तीखे अंदाज में बीजेपी और उनके सांसद सुब्रत पाठक को घेरते दिखाई दे रहे हैं.
क्या बोले अखिलेश के चांद
चांद बाबू कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में जनजन तक पहुंचकर अखिलेश का प्रचार कर रहे हैं. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बीजेपी पर तंज किया. चांद ने कहा की सांसद जी हाजिर हो गाना खासकर बीजेपी के लिए बना है और उनके सांसदों के लिए है.उन्होंने कहा की बीजेपी के कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक से ए गाना सी ने उनके ऊपर भी ये गाना सटीक बी थी है और उनसे कहना चाहूंगा की संसद जी हाजिर हो और जनता के बीच दस तारीख का पहुंचकर देखने की जनता उनके साथ है या फिर अखिलेश यादव के साथ,चांद ने पीएम मोदी को भी घेरा की भी जुमलेबाजी करती है 400 पार का सपना सिर्फ सपना है इस बार अखिलेश यादव की जीत ऐतिहासिक होने वाली है.
ये भी पढ़ें: बाबा केदारनाथ के कपाट खुले, सामने आई पहली तस्वीर और Video, देखें यहां