UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने यह एलान कर दिया है कि पार्टी यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. खबर मिली है कि यूपी समाजवादी पार्टी के कुछ नेता लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे हैं. इसपर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि उनसे यह सवाल किया गया था कि लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी का चेहरा कौन होगा? इसपर उन्होंने जवाब दिया कि चेहरा केवल एक ही है- अखिलेश यादव. नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि अखिलेश यादव प्रधानमंत्री होने की पूरी योग्यता रखते हैं.


नरोत्तम पटेल का यह दावा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस एलान के बिल्कुल उलट है जिसमें उन्होंने कहा था कि सपा 80 में से 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इतना ही नहीं उन्होंने रालोद और कांग्रेस के लिए भी नरम दिल दिखाते हुए कहा था कि हम कोशिश करेंगे कि गठबंधन के हमारे साथी खुश रहें. उन्होंने कहा था कि सपा कार्यकारिणी की बैठक में यह एलान इसलिए किया गया क्योंकि कई लोग अपने-अपने सुझाव दे रहे थे.


डेंगू पर भी बोले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश में डेंगू से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में मरीजों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. सपा प्रदेश अध्यक्ष का दावा है कि मरीज बरामदों में, सड़कों पर पड़े हैं लेकिन बीजेपी सरकार का ध्यान उन्हें ठीक करने में नहीं बल्कि चुनाव में लगा हुआ है. जनता अब पूरी तरह से जागरूक हो गई है और इनकी चालाकी जान गई है. नरेश उत्तम पटेल का कहना है कि बीजेपी अगले चुनाव में यूपी से हट जाएगी.


यह भी पढ़ें: 'जहाज से बाहर आते ही आंखें जलने लगीं, मुझे लगा ये...' नोएडा, गाजियाबाद में खराब हवा पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ