Lok Sabha Election 2024: मायावती के इंडिया अलायंस में आने की राह खुली? अखिलेश यादव ने दिए ये संकेत
UP Lok Sabha Election 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती पर हो रही बयानबाजियों को लेकर अखिलेश यादव ने फरमान जारी किया है. इससे नए संकेत मिल रहे हैं.
UP Lok Sabha Chunav 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती को लेकर अपने सुर बदल लिए हैं. उन्होंने सपा की हालिया बैठक में पार्टी विधायकों को पूर्व सीएम मायावती पर बयानबाजी करने से बचने की नसीहत दी है. सूत्रों के अनुसार अखिलेश ने पार्टी नेताओं को यह भी सलाह दी है कि बसपा सुप्रीमो के खिलाफ कोई विवादित बयान न दिया जाए.
इसके अलावा मायावती को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यह भी कहा है कि सभी उनका सम्मान करें. अखिलेश के इस बदले हुए सुर से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने बसपा के भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन यानी इंडिया अलायंस में एंट्री पर अपना रुख बदल लिया है.
बसपा का क्या होगा रुख?
माना जा रहा है कि अखिलेश ने बसपा की इंडिया एंट्री पर लगाया अपना वीटो हटा लिया है. ऐसे में अब यूपी में गठबंधन की नई तस्वीर देखने को मिल सकती है. हालांकि सूत्रों का दावा है कि मायावती इंडिया अलायंस में शामिल नहीं होंगी. बीते दिनों खबर आई थी कि मायावती अपने जन्मदिन के दिन यानी 15 जनवरी को इस संदर्भ में बड़ा एलान करेंगी.
इस बीच मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच यूपी में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर वार्ता हुई. यह बैठक केवल 10 मिनट ही चली लेकिन बैठक के बाद रामगोपाल यादव ने कहा कि सब अच्छा है और 12 जनवरी को फिर एक मीटिंग होगी.
इस दौरान बसपा के सवाल पर रामगोपाल यादव ने कहा था- मैं पहले भी बहन जी के साथ समझौता कर चुका हूं उन्होंने ही एक तरफ उसे तोड़ा था यह आप सब जानते हैं इसलिए अब मैं क्या कहूं.