UP Lok Sabha Chunav 2024: समाजवादी और कांग्रेस की सीटों की बंटवारे को लेकर बड़ी खबर आई है. कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के सामने 17 सीटों की डिमांड रखी है. समाजवादी पार्टी ने 17 सीटों की डिमांड पर पत्र कांग्रेस अध्यक्ष को भेज दिया है. कांग्रेस की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. समाजवादी पार्टी ने आज तक इंतजार के लिए कहा है. कांग्रेस की डिमांड के हिसाब से 17 सीटों पर सपा उम्मीदवार देने को राजी है. सूत्रों की मानें तो अगर आज कांग्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया तो अखिलेश यादव, यूपी में अलायंस को लेकर अहम फैसला कर सकते हैं.
सूत्रों का दावा है कि अगर सोमवार को जवाब नहीं आया तो समाजवादी पार्टी राहुल की न्याय यात्रा में कोई सहयोग नहीं करेगी. जिस दिन अखिलेश यादव ने 11 सीटें दी थीं उसी दिन खरगे ने कहा था कि हमें 17 सीटें चाहिये, अखिलेश यादव ने 17 सीटों की लिस्ट जयंत के जाने के बाद दे दी.
खरगे ने अपने पास रख ली लिस्ट?
दावा है कि इसके बाद अखिलेश की दी हुई सूची को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रख लिया, उस पर कोई विचार नहीं किया.फिर जब न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर कांग्रेस की तरफ़ से दबाव बनाया जाने लगा तब अखिलेश की फिर कांग्रेस हाईकमान से बात हुई और अखिलेश ने फिर आज सुबह खरगे को फिर लिस्ट दी 17 की ऐसे में अखिलेश से कहा गया कि 1 बजे तक सब फ़ाइनल करके लिस्ट दे दी जायेगी की कहां-कहां से लड़ेंगे
सूत्रों की मानें तो अखिलेश का कहना है कि आप न्याय यात्रा में मंच साझा करवा लोगे और फिर कल अपनी सीट को लेकर माँग बढ़ा दोगे तो हमारी स्थिति खराब होगी और जब आपने 11 की जगह 17 सीट मांगी है तो हमने दे दी फिर भी आप लिस्ट क्यों नहीं भेज रहे. सूत्रों का दावा है कि समाजवादी पार्टी की जीती हुई सीट मुरादाबाद को लेकर भी मामला फंसा हुआ है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी की जीती हुई सीट मुरादाबाद मांग रही है. इसके लिये प्रियंका गांधी वाड्रा ने दबाव बनाया है.
वहीं अखिलेश यादव के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'सब कुछ ठीक होगा.कोई समस्या नहीं है.'
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती मामले में एक्शन में योगी सरकार, अब लिया ये बड़ा फैसला