(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gorakhpur News: काजल निषाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना, सपा कार्यकर्ताओं ने किया यज्ञ-हवन
UP News: गोरखपुर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सपा प्रत्याशी काजल निषाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए हनुमान मंदिर में हवन यज्ञ किया.
UP Lok Sabha Chunav 2024: सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने काजल निषाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. गोरखपुर के हनुमान मंदिर में सपा कार्यकर्ताओं ने यज्ञ और हवन किया. सपा प्रत्याशी काजल निषाद को पांच दिन पहले प्रचार के दौरान बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तीन दिन पहले काजल निषाद को गोरखपुर के अस्पताल में हार्ट अटैक आने के बाद लखनऊ के मेदांता के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
गोरखपुर के बेतियाहाता स्थित हनुमान मंदिर में सपा कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष गवीश दुबे के नेतृत्व में पहुंचे. यहां पर उन्होंने यज्ञ-हवन करके सपा प्रत्याशी काजल निषाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. इस अवसर पर सपा के जिला उपाध्यक्ष गवीश दुबे ने कहा कि आज उन लोगों ने इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार काजल निषाद का स्वास्थ्य चार दिन पहले बिगड़ गया.
गोरखपुर में अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया था. इसके बाद उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. गवीश दुबे ने कहा कि क्योंकि जब वे स्वस्थ होकर आएंगी, तो किसान, बेरोजगार, नौजवान, छात्र विरोधी सरकार को हटाने के लिए वे लोग एकजुट होंगे और काजल निषाद को संसद में भेजेंगे.
चुनाव प्रचार के दौरान काजल निषाद को आया था चक्कर
आपको बता दें कि काजल निषाद का शुक्रवार 5 जनवरी को प्रचार के दौरान एक कार्यक्रम में गुह्यराज निषाद मंदिर आजाद चौक पहुंची काजल निषाद को चक्कर आ गया था. इसके बाद वे बेहोश हो गईं थीं. काजल निषाद को शहर के स्टार हास्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उन्हें रविवार की शाम हार्टअटैक आने के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया. यहां पर उन्हें मेदांता अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थित बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Basti News: पेट्रोल पंप में चोरी का बस्ती पुलिस ने किया खुलासा, तीन चोरों को किया गिरफ्तार