UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए हो रहा है लेकिन पीलीभीत में सपा और भारतीय जनता पार्टी में हेलीपैड को लेकर लड़ाई  चल रही है, दरअसल आज पीलीभीत में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आगमन है कुछ ही घंटे के बाद वह पीलीभीत में एक जनसभा को संबोधित करेंगे लेकिन हैरानी इस बात की जहां पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर उतरना था वहां से हेलीपैड गायब था. यह देखकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं.


दरअसल बीती 9 अप्रैल को इसी जगह पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के लिए हेलीपैड सपा के कार्यकर्ताओं ने बनवाया था लेकिन जब उनको पता लगा कि इस हेलीपैड का इस्तेमाल अब भारतीय जनता पार्टी अपने हेलीकॉप्टर उतरने में करेगी तो बीती देर रात सपा के जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह जग्गा सहित तमाम सपा के कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड की एक एक ईट उखाड़ कर ले गए. हेलीपैड से ईट उखाड़ने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर  वायरल करते हुए लिखा कि पीलीभीत -बहेड़ी लोकसभा में  समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भागवत सरण गंगवार द्वारा पूरनपुर में अस्थायी हैलीपैड बनाया गया था. जिस हेलीपैड पर बीते 9 अप्रैल को पूर्व cm अखिलेश यादव का उड़नखटोला उतरा था. जिसे आज सपा प्रत्याशी द्वारा हैलीपैड पर लगी ईटो को नहीं हटाने दी जा रही.


जिला प्रशासन के फूले हाथ-पैर
फिलहाल मौके पर हेलीपैड न मिलने से  भारतीय जनता पार्टी व प्रशासन के हाथ पैर फूल गये, और अब  कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। क्योंकि कुछ देर में ही पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर यहां पर उतरना तय है, इस मामले में जब पूरनपुर एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला से बात की तो उन्होंने बताया कि पहले इन लोगों से पूछ लिया गया था यह लोग मान गए थे ।लेकिन उन्होंने रात में अपना हेलीपैड उखाड़ लिया है अगर पहले बताए थे तो हम नया हेलीपैड कल ही बनवा देते ।फिलहाल हेलीपैड कुछ ही देर में तैयार हो जाएगा.


ये भी पढे़ं: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने दी चेतावनी, कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बर्फबारी