Sanjay Nishad News: उत्तर प्रदेश में एनडीए की सहयोगी निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी का सिंबल नहीं मिलने से बीजेपी से नाराज रहे हैं. इस बीच उनकी एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसके बाद एनडीए में सबकुछ ठीक होने के संकेत मिल रहे हैं. होली के शुभअवसर पर संजय निषाद की सीएम योगी के साथ तस्वीरें सामने आई हैं. 


संजय निषाद होली पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे, इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई विधायक और गोरखपुर से सांसद रवि किशन भी मौजूद थे. संजय निषाद ने एक्स पर इसकी मुलाकात की तस्वीरें शेयर की है. जिनमें तमाम विधायक और सांसद दिख रहे हैं.



सीएम योगी से मिले संजय निषाद


संजय निषाद ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा, 'आज होली के अवसर पर गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में आयोजित होली मिलन समारोह में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ पहुंचे. इस दौरान निषाद पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती मालती निषाद जी, RNEP राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े सुपुत्र डॉ अमित निषाद जी श्री प्रवीण निषाद जी (मा० सांसद), श्री रवि किशन जी (मा० सांसद), श्री सहजानंद राय जी (क्षेत्रीय अध्यक्ष) श्री प्रदीप शुक्ला जी (मा० विधायक), श्री असीम राय जी (मा० विधायक), श्री युधिष्ठिर सिंह जी (ज़िलाध्यक्ष) उपस्थित रहे.'


योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की निषाद पार्टी को लोकसभा चुनाव में संतकबीर नगर सीट मिली है. इस सीट से उनके बेटे प्रवीण निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है, जो बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के इस फैसले से संजय निषाद नाराज थे और अपनी पार्टी के सिंबल पर ही चुनाव लड़ना चाहते थे.


संजय निषाद ने बीजेपी के बड़े नेताओं के सामने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि जब रालोद, सुभासपा और अपना दल को उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह दिया गया है तो निषाद पार्टी को भी सिंबल मिलना चाहिए. नहीं तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हो जाएंगे और उन्हें संभालना मुश्किल हो जाएगा. 


Rampur Lok Sabha Seat: आजम खान के जज्बात की कद्र करेंगे अखिलेश यादव? 24 घंटे में रामपुर में बदल गए हालात