Lok Sabha Election 2024: मिशन-24 के लिए सपा-रालोद और कांग्रेस का खाका तैयार, इन सीटों पर हो सकती है दावेदारी
Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के बीच लोकसभा सीटों का खाका तैयार हो गया है. हालांकि अभी अंतिम मुहर लगने का इंतजार है. संभावित कांग्रेस को 11 और रालोद को 7 सीटें मिल सकती हैं.
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) के बीच सीट बंटवारे पर सहमति लगभग बन गई है. कांग्रेस (Congress) के खाते में लोकसभा की 11 सीट गई है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीट शेयरिंग फार्मूला की जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है. इससे पहले रालोद (RLD) के साथ भी 7 सीटों पर डील हो गई है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया का इंतजार है. पता नहीं चल सका है कि कांग्रेस 11 सीटों से संतुष्ट है या असंतुष्ट. इसलिए कि कांग्रेस पहले 23 सीटों की मांग कर रही थी. अब अखिलेश यादव 11 सीटों की घोषणा क्या प्रेशर बनाने के लिए कर रहे हैं.
कांग्रेस के खाते में आ सकते हैं ये लोकसभा क्षेत्र
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में 19 सीटों पर कांग्रेस को 8 फीसद से ज्यादा वोट मिले थे. कांग्रेस के प्रदर्शन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत दर्ज करनेवाली कांग्रेस का वोट प्रतिशत 7.53 फीसद था. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एक सीट हासिल कर 6.36 प्रतिशत वोट पर सिमट गई. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सपा से 100 सीट झटकने में कामयाब रही थी. 100 सीट पाकर भी कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की 11 सीटें अभी फाइनल नहीं हुई हैं. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, कानपुर, गाजियाबाद, इलाहाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद में प्रत्याशी उतार सकती है.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 30-40 सीटों पर असर
पूर्वी उत्तर प्रदेश की ज्यादातर सीटें सपा के पास रहने का अनुमान है. उन्नाव, संतकबीर नगर, अकबरपुर, सीतापुर, मिर्जापुर की सीटों पर सपा की ज्यादा दावेदारी है. रालोद पश्चिमी यूपी की मथुरा, बागपत, मेरठ, कैराना, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और बिजनौर सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर सकती है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से कांग्रेस को यूपी में फायदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. 14 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में प्रवेश कर रही है. 11 दिनों तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पड़ाव वाराणसी, प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, अलीगढ़ और आगरा के जरिए राजस्थान पंहुचेगा. पूर्वांचल, अवध और पश्चिमी यूपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए करीब 30-40 लोकसभा सीटों पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद है.