Lok Sabha Election 2024: कौन कितना है दमदार? जानें यूपी में दूसरे चरण में किस सीट पर कौन है उम्मीदवार
Lok Sabha Election 2024: यूपी में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग होगी.
![Lok Sabha Election 2024: कौन कितना है दमदार? जानें यूपी में दूसरे चरण में किस सीट पर कौन है उम्मीदवार Lok Sabha Election 2024 up second phase election candidates on all 8 seat Lok Sabha Election 2024: कौन कितना है दमदार? जानें यूपी में दूसरे चरण में किस सीट पर कौन है उम्मीदवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/5bad0693656ae20445705d5949f8939e1713497604757275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण की आठ सीटें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा के लिए घमासान तेज हो गया है. इस चरण में अमरोहा को छोड़कर बाकी सभी सीटें बीजेपी ने जीती थी. इस बार फिर इन सीटों पर एनडीऔ और इंडिया के बीच जबरदस्त टक्कर है. दोनों ओर से कई दिग्गज मैदान में हैं.
अमरोहा लोकसभा सीट
शुरुआत यूपी की अमरोहा सीट से करते तो यहां बीजेपी के कंवर सिंह तंवर, कांग्रेस-सपा गठबंधन से दानिश अली और बसपा के मुजाहिद हुसैन के बीच टक्कर है. ये सीट मुस्लिम बहुल सीट है ऐसे में में बसपा ने बसपा और गठबंधन की ओर से दोनों मुस्लिम प्रत्याशी होने की वजह से वोट कटना तय है वहीं रालोद के आने से यहां बीजेपी और मजबूत हुई है.
मेरठ लोकसभा सीट
मेरठ में बीजेपी ने अरुण गोविल पर दांव लगाया है जो प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में प्रभु राम की भूमिका में दिख चुके हैं. लोगों में आज भी उनके प्रति वैसी ही भावना देखने को मिलती है वहीं बसपा ने देवव्रत त्यागी और सपा ने सुनीता वर्मा को टिकट दिया है. मेरठ सीट पर पहले भी बीजेपी का ही क़ब्ज़ा था.
गाजियाबाद लोकसभा सीट
गाजियाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी ने दो बार सांसद रहे वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग पर दांव लगाया है. जबकि गठबंधन में ये सीट कांग्रेस के पाले में हैं. कांग्रेस ने यहां से डॉली शर्मा को टिकट दिया है तो वहीं बसपा से नंद किशोर पुंडीर मैदान में है.
गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट
गौतमबुद्धनगर सीट से बीजेपी ने लगातार दो बार सांसद रहे डॉ महेश शर्मा को फिर से टिकट दिया है. बसपा की ओर से राजेंद्र सोलंकी मैदान में हैं वहीं समाजवादी पार्टी ने इस सीट से महेन्द्र नागर को टिकट दिया है. तीनों प्रत्याशी अलग-अलग जातियों से हैं ऐसे में इस सीट पर लड़ाई दिलचस्प है.
बुलंदशहर लोकसभा सीट
बुलंदशहर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर भी पिछली दो बार से लगातार बीजेपी का कब्जा रहा है. बीजेपी ने यहां से भोला सिंह को फिर से मैदान में उतारा है. वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन से शिवराम वाल्मीकि और बसपा ने नगीना से सांसद रहे गिरीश चंद्र पर दांव लगाया है. 2009 को छोड़कर 1991 से यहाँ लगातार बीजेपी की जीत होती रही है.
अलीगढ़ लोकसभा सीट
बात अलीगढ़ लोकसभा सीट है. इस सीट पर भी बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी ने यहां वर्तमान सांसद सतीश गौतम को ही टिकट दिया है. बसपा ने यहां मुस्लिम प्रत्याशी गुफ़रान नूर का टिकट काटकर बीजेपी से ही आए हितेंद्र कुमार को टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी से जाट बिरादरी के बिजेंद्र सिंह मैदान में है. इस सीट पर भी मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं लेकिन तीनों दलों में किसी ने मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारा है.
मथुरा लोकसभा सीट
मथुरा लोकसभा सीट वीवीआईपी सीट मानी जाती है. इस सीट से लगातार दो बार फ़िल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी सांसद रही है. इस बार भी वो बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने यहां से मुकेश धनगर को टिकट दिया है. बहुजन समाज पार्टी ने यहां जाट बिरादरी से आने वाले आईआरएस रहे सुरेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है. सीएम योगी ने मथुरा सीट से ही अपने चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए कह दिया था कि अब काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)