कानपुर में PM की जनसभा से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ATS कमांडो रहेंगे तैनात
UP Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी शनिवार 4 चार मई को कानपुर दौरे पर आ रहे हैं. वे यहां रोड शो कर कानपुर के साथ कन्नौज,इटावा,जालौन,अकबरपुर मतदाताओं तक संदेश पहुंचाएंगे.
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर कानपुर सीट पर अपने प्रत्याशी के साथ-साथ आस पास की अन्य चार लोकसभा सीट पर बीजेपी की नजर है. पीएम मोदी 4 मई को कानपुर मे रोड शो करेंगे. इस दौरान वे कानपुर के साथ कन्नौज,इटावा,जालौन,अकबरपुर मतदाताओं तक इसका संदेश पहुंचाएंगे. पीएम के रोड शो और चुनावी प्रचार को देखते हुए प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने मे जुटा है. सुरक्षा ऐसी की परिंदा पर भी न मार पाए.पीएम मोदी की सुरक्षा जंग के मैदान से कम नहीं होगी लेकिन इस चुनाव प्रचार और पीएम के रोड शो से लगभग 300 घरों के लोग पीएम की सुरक्षा से सबसे ज्यादा प्रभावित है और दिक्कत महसूस कर रहे हैं.
कानपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा जितनी ज़रूरी है उतना ही जरूरी ये चुनाव प्रचार भी है. कानपुर लोकसभा में प्रचार करने 4 मई को खुद पीएम मोदी आ रहे है जिसके चलते लगभग 300 रूट को चिन्हित किया गया है. पीएम मोदी काफिला जिन रास्तों से होकर गुजरेगा वहां नोटिस लगाई गई है कि रोड शो के दौरान कोई बाहरी रिश्तेदार या अन्य शख्स को न आने दिया जाए. अगर फिर भी कोई आता है तो पुलिस को इसकी जानकारी दी जाए. नोटिस में पुलिस ने ये भी कहा है कि जिन रास्ते से पीएम मोदी का काफिला गुजरना है लोग उन रास्तों की बजाय किसी अन्य रास्ते का प्रयोग करें. जिसके चलते वे सभी लोग परेशान हैं जिनके रास्ते होकर पीएम मोदी का काफिला गुजरना है.
4 घंटे तक प्रभावित रहेगी रेल सेवा
इसके अलावा जिस रास्ते से पीएम गुजरेंगे और उनका रोड शो होगा वहां दो रेलवे क्रॉसिंग भी पड़ेगी जिन्हे रोड़ शो के दौरान 4 घंटों तक बंद नहीं किया जायेगा. रेलवे की तरफ से इसको लेकर तैयारी कर ली गई है. रेलवे 4 घंटों तक जरीब चौकी और अनवरगंज रूट की सभी ट्रेनों को रोक देगा. इसके साथ ही इस रूट से निकलने वाली आधा दर्जन प्रमुख ट्रेन रोड शो से प्रभावित होंगी. इसके साथ ही रूट में पड़ने वाली सभी बड़ी और ऊंची इमारतों पर भी सुरक्षा के मद्देनजर कमांडो तैनात किए जाएंगे. 90 एटीएस के कमांडो टेलिस्कोप गन के साथ रोड शो और पीएम पर नजर रखेंगे और कुछ भी गड़बड़ होने पर कार्यवाही करेंगे. इस के साथ ही ड्रोन कैमरे से भी बराबर नजर रखी जाएगी.
ये भी पढे़ं: जौनपुर में दिखा धनंजय सिंह का भौकाल, समर्थकों ने किया शानदार स्वागत, देखें Video