UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी दल पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने अपने भतीजे और सपा मुखिया अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया है. सपा नेता शिवपाल यादव ने बताया कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और उनके चुनाव प्रचार के लिए हम वोट मांगेंगे.


इसके साथ ही सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन और पीडीए मिलकर बीजेपी को जरूर हराएगा. वहीं मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनने पर शिवपाल यादव ने बधाई दी और कहा कि वो अपना एमपी संभाले हम समाजवादी यूपी संभाल लेंगे.


सपा ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसमें मुरादाबाद से एसटी हसन, रामपुर से आजम खान, संभल से शफीकुर्रहमान बर्क , मैनपुरी से दिवंगत मुलायम सिंह यादव और आजमगढ़ से अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी. हालांकि बाद में हुए उपचुनाव में सपा को रामपुर और आजमगढ़ की सीट पर हार मिली थी.


यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट इस समय बीजेपी के खाते में है और साल 2019 के चुनाव में बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को हराया था. इससे पहले कन्नौज सीट पर समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है. अगर कन्नौज सीट के पुराने नतीजों की बात की जाए तो इस सीट पर सपा संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव, सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी चुनाव जीत चुकी हैं. अब देखना ये है कि अखिलेश इस सीट पर चुनाव लड़ते हैं तो क्या वह इस सीट को सपा की झोली में फिर से डाल पाएंगे या नहीं.


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर बोले- 'मायावती की बसपा का अभी वजूद', अखिलेश यादव के PDA पर भी उठाए सवाल