UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने तैयारियां तेज कर रखी हैं. चुनावी रणनीति बनाने को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर सपा महिला सभा की अहम बैठक हुई जिसमें 2024 जीत का लक्ष्य तय किया गया. इस बैठक में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और सपा महिला सभा की अध्यक्ष जूही सिंह मौजूद रहीं. 


अखिलेश यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हुई इस महिला सभा ने तय किया है कि 2024 में सपा को जिताने का काम करेंगे. अखिलेश ने कहा कि हमारी सभी सदस्यों को बोलने का मौका मिला है. पीडीए का नारा देने वाली सपा ने कहा कि पीडीए का नारा तभी पूरा होगा जब आधी आबादी साथ हो और इसी कड़ी में आज की बैठक हुई है. 


"आधी आबादी भी हमारे साथ"


सपा चीफ ने कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक के साथ आधी आबादी भी हमारे साथ है. किसी भी समस्या के खिलाफ, गैर बराबरी के खिलाफ इन्हीं आधी आबादी को लड़ना पड़ता है. अखिलेश यादव ने बीजेपी कर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में अगर कहीं महिला असुरक्षित है तो यूपी में है. जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां महिला असुरक्षित है.  


उन्होंने कहा कि हर दिन अखबारों में महिला उत्पीड़न की घटना कहीं न कहीं देखने को मिलती है. दुनिया में कहीं भी महिला के खिलाफ घटना हुई तो सबने निंदा की पर मणिपुर की घटना पर बीजेपी ने क्या किया, ये सबको सोचना पड़ेगा. महिलाओं के साथ कहीं भी अन्याय होगा तो समाजवादी पार्टी उन्हें न्याय दिलाने के लिए उनके साथ है. 


"सपा सरकार में हुए महत्वपूर्ण फैसले"


अखिलेश ने अपने सरकारी की तारीफ करते हुए कहा कि सपा ने अपनी सरकार में बहुत महत्वपूर्ण फैसले लिए थे. 1090 बनाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी सराहा था पर आज की सरकार ने न्यूट्रीशन मिशन को बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब भी सपा आएगी तो 3000 रुपये महिलाओं को देने का काम किया जाएगा. 


क्या है एसएमएस?


समाजवादी पार्टी का ये महिला संगठन है. जिसे एसएमएस भी कहा जाता है. अखिलेश ने कहा कि ये संगठन हर परिस्थिति में सबका मुकाबला करने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि जो नारी सम्मान की बात करते हैं उन्हें महिला पहलवानों का दुख नहीं दिखता है. 


स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर क्या कहा?


अखिलेश ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को उनका व्यक्तिगत बयान बताया है. उन्होंने कहा कि सपा सभी धर्म के लोगों का सम्मान करती है. उन्होंने बीजेपी पर भी आरोप लगाए कि जब स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी में रहते हैं तब ऐसी बातें क्यों नहीं कहते, यह भी सोचना होगा. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir Opening: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कैसे हैं सुरक्षा के इंतजाम? अधिकारियों ने दी अहम जानकारी