UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के साथ सीट शेयरिंग का मुद्दा सुलझ गया है. सपा रालोद को सात सीट देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि सपा की तैयारी बहुत मजबूत स्थिति में है. सपा कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. रामजी लाल सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के बीच सीट शेयरिंग की बात लगभग फाइनल हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अभी ये तय नहीं हुआ है कि सपा रालोद को कौन सी सीट देगी. सपा के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस (Congress) को बड़ा दिल दिखाने की नसीहत दी.
कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाने की सलाह
रामजी लाल सुमन ने कहा कि प्रदेशों में क्षेत्रीय दलों की मजबूत स्थिति को देखते हुए बड़ा दिल दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर बातचीत चल रही है. बहुत जल्द सीट बंटवारे की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी. रामजी लाल सुमन ने मायावती पर जोरदार हमला बोलते हुए बीजेपी की बी टीम बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने दो टूक कहा कि मायावती को ईडी की कार्रवाई का डर सता रहा है. हालांकि डर की वजह से मायावती खुद अपना नुकसान कर रही हैं. मायावती ने गठबंधन से फायदा नहीं होने की बात कही थी. सपा के वरिष्ठ नेता ने 2019 के लोकसभा चुनाव का हवाला दिया.
मायावती पर भी बोले रामजी लाल सुमन
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन के कारण मायावती जीरो से दस सीट पर पहुंच गईं. रामजी लाल सुमन ने कहा कि सपा वहीं की वहीं रह गई. गठबंधन का फायदा मायावती को फायदा हुआ था. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन से दूरी बनाकर मायावती ने अपने पैर में कुल्हाड़ी मार ली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से बीजेपी में जाने की अटकलों पर रामजी लाल सुमन ने कहा कि अमित शाह अफवाह फैला रहे हैं. नीतीश कुमार विपक्ष के इंडिया गठबंधन को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि विपक्ष के इंडिया गठबंधन में शामिल नीतीश कुमार बीजेपी को हराने का काम करेंगे. नीतीश कुमार के बारे में फैलाई जा रही अफवाह गृहमंत्री अमित शाह की देन है.