Lok Sabha Election 2024: 'ओवैसी अच्छे कैंडिडेट बताएं, हम टिकट दिलवा देंगे', मुस्लिम उम्मीदवारों को लेकर बोले शिवपाल यादव
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में सपा, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सपा ने अपने 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दल पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र कर एक बयान दिया है. सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि देखिए हम उनका बहुत सम्मान करते हैं, अगर उनके पास कोई अच्छा प्रत्याशी हो तो हम जरूर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करेंगे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सपा, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सपा ने अपने 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सपा की इस लिस्ट को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, सूत्रों की मानें तो कांग्रेस सपा की इस लिस्ट से नाराज है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह सपा की लिस्ट है, इंडिया गठबंधन की अभी कोई ऑफिशियल प्रत्याशियों की लिस्ट नहीं आई है.
असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है, इसलिए उनके बयान भी इंडिया गठबंधन के खिलाफ आते-रहते हैं. हाल ही में लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था. एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने सदन में कहा था कि देश के 17 करोड़ मुसलमान गुस्से में हैं. क्योंकि सरकार अपनी नीतियों के आधार पर मुस्लिमों को हाशिए पर धकेल रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्या नरेंद्र मोदी ने पार्लियामेंट को नॉमिनेट किया या पार्लियामेंट ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आप अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भी छीनना चाह रहे हैं. एएमयू से आपको इतनी नफरत क्यों हैं, वहां पर तो हिंदू भाई-बहन भी पढ़ते हैं. इसके साथ ही
UP News: 15 करोड़ रुपये का बकाया वसूलने निकले मेरठ नगर निगम के अधिकारी, ताला-चाबी देख घबराए दुकनदार