Etawah News: इटावा पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और उसकी जिम्मेदारी है गठबंधन को बनाए रखने की. अगर ऐसा कांग्रेस नहीं करती है तो यहां उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का कुछ नहीं है. यहां बीजेपी को सिर्फ सपा ही हरा सकती है और हराएगी, फिलहाल हमारी पार्टी सभी सीटों पर तैयारी कर रही है.


वहीं शिवपाल यादव ने कहा कि आजम खान पर झूठे मुकदमे लगाए गए हैं, कहीं न कहीं उनकी जान को खतरा है. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार होगी. इटावा के इस्लामियाँ इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि सत्ता में आने पर इस्लामियां इंटर कॉलेज जैसे सभी अल्पसंख्यक स्कूलों का कायाकल्प होगा.


इससे पहले शिवपाल यादव ने एमपी चुनाव के लिए यूपी कांग्रेस चीफ द्वारा दिए गए बयान पर कहा था कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में अपने किए वादे पर अडिग रहना चाहिए और अपने छोटे नेताओं के बोलने पर रोक लगनी चाहिए. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में अभी सीटों के शेयरिंग को लेकर ऑफिशियल एलान नहीं हुआ है. हालांकि इससे पहले यूपी की राजनीति में कांग्रेस और सपा के बीच रार दिखाई दे रही है. 


यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान के बाद सपा नेता भी कांग्रेस पर हमलावर हैं. हालांकि सहारनपुर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "अभी तक जितने हमने गठबंधन किए हैं कोशिश हुई है कि किसी गठबंधन साथी को निराश ना करें." हालांकि अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि वह यूपी की 65 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और सपा मुखिया ने सहयोगी दलों को 15 सीटें देने की बात कही है. 


UP News: यूपी के मेडिकल कॉलेजों में खोले जाएंगे नशा मुक्ति केंद्र, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश