UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है और अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. कहते हैं कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें आती हैं. ऐसे में आम चुनाव में यूपी की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं. 


बीजेपी ने इस बार प्रदेश की सभी अस्सी सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है, तो वहीं इंडिया गठबंधन को बीजेपी को हराने का दम भर रहा है. ऐसे में अगर आज यूपी में चुनाव हो जाते हैं तो एनडीए और इंडिया के बीच मुकाबला कैसा रहेगा, क्या विपक्षी दल वाकई में इंडिया गठबंधन के दम पर बीजेपी को हरा पाएंगे या फिर एनडीए इस बार भी बाज़ी मार ले जाएगी. इसे लेकर एक सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में जो बात सामने आई है वो आपको चौंका देगी. 


सर्वे के आंकड़े चौंका देंगे
लोकसभा चुनाव से पहले टाइम्स नाउ नवभारत-ईटीजी ने यूपी में एक सर्वे किया है. इस सर्वे के मुताबिक प्रदेश में अगर आज चुनाव होते हैं तो भी बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को बड़ी जीत मिल सकती है, सर्वे के मुताबिक एनडीए यूपी में 70-74 तक सीटें जीत सकती है. जबकि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले 'इंडिया' गठबंधन के खाते में 4-8 सीटें ही आएगी. वहीं अन्य 0-4 सीटों पर जीत हासिल कर सकते हैं. अन्य में बसपा भी शामिल हैं. 


सर्वे के इन आंकड़ों की मानें तो यूपी में बीजेपी को अच्छी खांसी संख्या में एक बार फिर सीटें मिलने जा रही है. एनडीए 2019 के चुनाव से भी ज़्यादा सीट हासिल कर सकती है. सर्वे में हिन्दी पट्टी में अब भी एनडीए काफ़ी मज़बूत नज़र आ रही है. हालांकि इंडिया गठबंधन दक्षिण भारत में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. हालांकि यहां बीजेपी पहले से ही कमजोर स्थिति में है, लेकिन अगर सर्वे के ये आंकड़े सही साबित होते हैं तो देश में तीसरी बार फिर से पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन सकती है. 


UP Politics: कब खत्म होगा ओम प्रकाश राजभर इंतजार? सीएम योगी और फिर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य से की मुलाकात, बढ़ी हलचल