Times Now Survey: सर्वे में यूपी के आंकड़े कर देंगे आपको हैरान, जानिए आज हुए चुनाव तो क्या है अनुमान, BJP का ऐसा है हाल
Lok Sabha Election 2024 Survey: अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को कितनी सीटें मिलेगी, इसे लेकर ताज़ा सर्वे सामने आया है.
![Times Now Survey: सर्वे में यूपी के आंकड़े कर देंगे आपको हैरान, जानिए आज हुए चुनाव तो क्या है अनुमान, BJP का ऐसा है हाल Lok Sabha Election 2024 UP Survey NDA will get 366 seats INDIA Alliance get 104 seats Times Now Survey: सर्वे में यूपी के आंकड़े कर देंगे आपको हैरान, जानिए आज हुए चुनाव तो क्या है अनुमान, BJP का ऐसा है हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/1bd6eb408f0228c080d08ddb7e1eb54c1707369291050275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगाई हुई है. पीएम मोदी ने संसद में दिए अपने भाषण में एनडीए को 400 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया था. इस बीच आगामी चुनाव को लेकर टाइम्स नाऊ का एक सर्वे सामने आया है, जिसमें एनडीए को बड़ी जीत मिलने का दावा किया गया है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को लोकसभा चुनाव में 366 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
लोकसभा चुनाव को लेकर टाइम्स नाऊ ने अपने सर्वे में जनता का मन टटोलने की कोशिश की है, कि अगर आज चुनाव होते हैं तो जनता के मन में क्या है. जनता का रुझान किस ओर है. सर्वे के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनते दिख रही है और सीटों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो दावा किया है वो भी सही होता दिख रहा है.
सर्वे में एनडीए को बड़ी जीत का अनुमान
सर्वे में इंडिया गठबंधन को 104 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकि अन्य के खाते में 73 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही हैं. वोट प्रतिशत की बात की जाए तो एनडीए को चुनाव में 41.8 फ़ीसद वोट मिलने की उम्मीद जताई गई है. जबकि इंडिया गठबंधन को 28.6 फीसद वोटों मिल सकते हैं और अन्य के खाते में 29.6 फीसद वोट आने का अनुमान जताया गया है.
यूपी की अहम भूमिका
सर्वे के मुताबिक़ लोकसभा चुनाव में बीजेपी की इस बड़ी जीत में उत्तर प्रदेश की भूमिका अहम होगी. बीजेपी ने इस बार यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य ऱखा है. सर्वे में बीजेपी अपने इस लक्ष्य के काफ़ी क़रीब दिखाई दे रही है. राज्य में बीजेपी का जलवा दिखाई दे रहा है. सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को यूपी की 80 में से 77 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकि विपक्षी दलों के गठबंधन को सिर्फ़ तीन सीटें मिलती दिखाई दे रही है. फ़िलहाल बसपा का खाता भी खुलते नहीं दिख रहा है.
सर्वे की मानें तो मोदी सरकार के ख़िलाफ़ बनाए गए इंडिया गठबंधन का कोई ख़ास असर नहीं पड़ेगा. बीजेपी इस बार 2019 में मिली सीटों के आँकड़े को भी पार कर सकती है. हालाँकि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की स्थिति अब भी काफ़ी मज़बूत दिख रही है. टीएमसी अकेले दम पर बंगाल की 42 सीटों में से 26 सीटें हासिल कर सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)