UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कई राजनीतिक हलचलें देखने को मिल रही हैं. एक तरफ बीजेपी मिशन-80 को साधने की कोशिश में है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और सपा भी रणनीति तैयार कर रही हैं. इसी बीच I.N.D.I.A गठबंधन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. माना जा रहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के पुराने साथी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हो सकते हैं.


बीते रविवार को सपा और कांग्रेस की बैठक हुई है जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर रणनीति तय हुई. माना जा रहा है कि कांग्रेस और सपा अपने अपने स्टार प्रचारकों को महत्वपूर्ण सीटों पर प्रचार के लिए तैयार कर रही है. कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी और राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव की कहां-कहां संयुक्त सभाएं होंगी, इन पर विचार विमर्श हुआ.


हालांकि इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व सपा नेता और अब अपनी बहुजन शोषित समाज पार्टी बना चुके स्वामी प्रसाद मौर्य से भी मुलाकात की है. माना जा रहा है कि कांग्रेस स्वामी प्रसाद मौर्य को अपने साथ गठबंधन में शामिल कर सकती है. हालाँकि सपा स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी को सीट देने पर राजी हो ऐसा मुश्किल लगता है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि अगर गठबंधन होता है कांग्रेस अपने खाते से 1 सीट स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी को दे सकती है.


हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य खुद चुनाव लड़ेंगे या फिर किसी अपने आदमी को चुनाव लड़वाएंगे इसको लेकर भी संशय है. इस बैठक के बाद यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों को जीतने के लिए हम तैयारी कर रहे हैं.


इस बैठक में समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा नेता उदयवीर यादव, कांग्रेस की तरफ से उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विधान मंडल दल के नेता आराधना मिश्रा मोना, पीएल पुनिया मौजूद रहे.


Ghazipur Bus Fire: यूपी के गाजीपुर में यात्रियों की बस में लगी आग, बिजली का तार गिरने से हुआ हादसा