UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. सूत्रों के अनुसार रालोद मुखिया जयंत चौधरी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में जा सकते हैं. अब इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. इस मामले को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की चर्चा पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "किसी को अगर झूठ बोलना है तो उसे बीजेपी से सीखना चाहिए. बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है. कैसे किसी को बदनाम किया जाता है. कैसे किसी के चरित्र को संदिग्ध बनाया जाता है, इस तिगड़म में बीजेपी बहुत आगे है. जयंत चौधरी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच समय-समय पर बात होती रहती है और सीटों के बंटवारे पर बात भी हुई है."
बता दें कि इस समय राजनीति में चर्चा है कि जयंत और बीजेपी के गठबंधन की बात बन गई है और कुछ ही दिन में स्थित साफ हो जाएगी. हालांकि रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने इस मामले पर अभी कुछ नहीं बोला है, जयंत चौधरी की चुप्पी इन अटकलों को और हवा दे रही है. यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी की राजनीति की धुरी चौधरी जयंत सिंह माने जा रहे हैं. उन्होंने जाट-मुस्लिम कॉम्बिनेशन को भी अच्छे से बना रखा है.
वहीं इन चर्चाओं को लेकर रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव हैं और इसे लेकर तरह-तरह की बातें होती रहती हैं. उन्होंने कहा कि जब तक कि ठोस निर्णय न हो जाए तो कुछ बोलना ठीक नहीं है. वहीं जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की अटकलों के बीच रालोद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"हमारे किसान भोले जरूर हैं पर मूर्ख नहीं. वे बहुत समझदार हैं और सशक्त हैं.