Lok Sabha Election: स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा ऐलान, कहा- 'अखिलेश यादव के संपर्क में हूं', क्या फिर होगी घर वापसी?
Lok Sabha Election 2024 UP: लोकसभा चुनाव के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है कि वो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के संपर्क में है, जिसके बाद उनके टिकट को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
Swami Prasad Maurya News: यूपी में राज्यसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव से नाराज होकर समाजवादी पार्टी छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. मौर्य ने साफ कहा है कि वो सपा अध्यक्ष के साथ एक बार फिर से संपर्क में हैं. बीजेपी को हराने के लिए वो इंडिया गठबंधन से बात कर रहे हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारत समाचार से बात करते हुए ये माना है कि वो सपा के संपर्क में बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सपा और कांग्रेस दोनों ही दलों से बातचीत चल रही है. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि क्या उनकी फिर घर वापसी हो सकती है. सपा उन्हें टिकट भी दे सकती है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कही ये बात
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, "इंडिया अलाइंस के नेताओं से हमारी वार्ता लगातार चल रही है. इंडिया अलाइंस में कांग्रेस भी है और सपा भी है. इसलिए हमारी कोशिश की हैं कि बीजेपी को केंद्र से उखाड़ फेंकने के लिए हमें इंडिया अलाइंस को मजबूत करना है और इसी क्रम में इंडिया गठबंधन के नेता भी हमारे संपर्क में है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों के नेताओं से हमारी मुलाकात भी हुई वार्ता भी हुई है और अभी भी बातचीत जारी है."
अखिलेश यादव ने भी दिए संकेत
इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कुछ ऐसे ही संकेत दिए थे. सपा अध्यक्ष से जब स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो सपा को छोड़कर ही कब गए थे. सपा अध्यक्ष के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि वो उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकते हैं.
आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर दोहरे व्यवहार का आरोप लगाकर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि सपा में एक महासचिव की बयान पार्टी का होता है लेकिन दूसरे महासचिव का बयान निजी बन जाता है. सपा से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने नई राजनीतिक दल का गठन भी किया था, जिसके बाद से ही वो लगातार इंडिया गठबंधन को समर्थन करने की बात कर रहे थे.
BJP सांसद वरुण गांधी ने खरीदा नामांकन पत्र, सपा या बीजेपी किसी पार्टी से भरेंगे पर्चा, बढ़ी हलचल