UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश की कुशीनगर लोकसभा सीट पर चुनावी माहौल बेहद दिलचस्प हो गया हैं. कुशीनगर में इस वक्त राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) चारों तरफ चर्चाओं में बने हुए हैं. चर्चाओं में रहने की वजह उनका बेटा उत्कृष्ट मौर्य हैं. जो पहले अपने पिता के खिलाफ 9मई को अपना नामांकन करते हैं फिर नाटकीय तरीके से 17 मई को अपना नामांकन वापस ले लेते हैं.यह तब होता हैं जब स्वामी प्रसाद को चुनाव चिन्ह मिलता हैं. अब फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म चुका हैं.
बता दे कि उत्कृष्ट मौर्य ने नामांकन वापस लेने के बाद रायबरेली जाकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की. चर्चा हैं कि उत्कृष्ट मौर्य कांग्रेस की सदस्यता ली है लेकिन इस मामलें में उत्कृष्ट मौर्य के पिता स्वामी प्रसाद मौर्य इस खबर को सिरे से खारिज करते हुए कह रहे हैं कि मेरे कहने पर रायबरेली चुनाव प्रचार में गए थे. जब मेरी पार्टी हैं तो कही आने जाने का सवाल ही नही उठता हैं.उत्कृष्ट मौर्य रायबरेली के विधानसभा ऊंचाहार सीट पर दो बार चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने बेटे के लिए टिकट भी मांगा था लेकिन अखिलेश यादव ने टिकट देने से मना कर दिया.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया जीत का दावा
लोकसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य सपा छोड़ चुके हैं और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी नाम से नई पार्टी बनाने के बाद कुशीनगर से अपनी ही पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. कुशीनगर सीट पर अब लड़ाई चार पार्टियों के बीच में हो गई है. एक तरफ बीजेपी है दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन है. वहीं, आरएसएसपी से स्वामी प्रसाद मौर्य है जबकि बीएसपी की ओर से शुभ नारायण चौहान मैदान में हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य अपने चुनावी चिन्ह ‘गन्ना किसान’के साथ कुशीनगर से अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: परिवार को डराने के लिए दी मरने की धमकी, फिर नशे में युवक ने खुद पर डीजल डालकर लगा ली आग