Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की सियासत में इन दिनों जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही हैं. एक तरह जहां सपा-कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है तो वहीं समाजवादी पार्टी से नाराज होकर इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य आज नई पार्टी का एलान कर सकते हैं. लेकिन, इन तमाम खबरों के बीच सपा से अलग राह पर जाने वाले मौर्य और पल्लवी पटेल को लेकर बड़ी ख़बर हैं, सूत्रों की मानें तो ये दोनों नेता एक बार फिर से 'इंडिया गठबंधन' में शामिल हो सकते हैं.
यूपी में सपा-कांग्रेस के बीच गठबंधन का एलान होने के बाद अब आगे की रणनीति पर काम शुरू हो गया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक और जनसत्ता दल के अध्यक्ष राजा भैया से भी बात की है वहीं टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने बुधवार को सपा अध्यक्ष से मिले, जिसके बाद यूपी में इंडिया गठबंधन के विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं.
सपा-कांग्रेस के साथ आएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य!
सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में पल्लवी पटेल की अपना दल कमेरावादी पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य भी नई पार्टी के गठन के बाद इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. इसके पीछे यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे के बयान को बड़ी वजह माना जा रहा है. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि हम कुछ छोटे दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं और उन्हें इंडिया गठबंधन में साथ रखेंगे.
सपा से नाराज़गी के बीच कांग्रेस पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल को राहुल गांधी न्याय यात्रा में शामिल होने का न्योता भी दिया था. जिसे दोनों नेताओं ने स्वीकार किया था. हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य तो इस यात्रा में नहीं दिखे लेकिन जब राहुल गांधी वाराणसी पहुंचे थे तो अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल इस यात्रा में ज़रूर शामिल हुईं थी. तभी से मौर्य और पल्लवी पटेल की कांग्रेस की नजदीकी बढ़ने लगी है. अब जब स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी अलग पार्टी बनाने का एलान कर चुके हैं तो वो लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.
यूपी में मज़बूत हो रहा इंडिया गठबंधन, अखिलेश यादव से इस बड़े नेता ने की मुलाकात, हलचल तेज