Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ दिन ही बच गए है. सभी पार्टियां चुनाव तैयारी में लग चुकी है. वहीं दल बदल का भी सिलसिला चल रहा हैं. बीजेपी में लगातार दूसरे दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. लगभग दो सौ से अधिक नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा. बसपा से गौरतमबुद्ध नगर के अनिल कुमार अवाना, बिजनौर से कांग्रेस के दानिश कमाल, बिजनौर से सपा के शीष राम सिंह रवि, सहारनपुर से सपा की प्रियमवदा राणा, योगेंद्र शर्मा जैसे कई नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की.


इस ज्वाइनिंग में डिप्टी सीएम ने बृजेश पाठक ने कहा बीजेपी का कारवा लगातार बढ़ रहा है . आज धर्म सम्प्रदाय को पीछे छोड़ देश के विकास के लिए लोग मोदी जी के साथ है . मोदी जी देश गरीबी को जाती मानते है , उन सभी के विकास के लिए मोदी जी काम कर रहे. सपा अध्यक्ष ने चुपचाप जा कर कोरोना का वैक्सीन लगाया .बाहर कहते रहे कि बीजेपी का वैक्सीन है. आज जो भी बीजेपी ज्वाइन कर रहे है. उनकी जिम्मेदारी है कि मोदी जी के कारवा को बढ़ाने का काम करेंगे . 


'कमल हमारा प्रत्याशी है'
ज्वाइनिंग पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में कहा सपा हो, बसपा हो, कांग्रेस हो सब जगह भगदड़ की स्थित है. सब बीजेपी ज्वाइन करना चाहते हैं. आज जितने भी बीजेपी ज्वाइन कर रहे है उनका अभिनंदन है. 2024 में एक बार फिर बीजेपी जीतने जा रही है. हमारा प्रत्याशी कमल है, हमे कमल को जीताना है . 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से 80 कमल मोदी जी को देना है . एक एक वोट बीजेपी को देने का काम हम सभी करेंगे .


'विपक्ष को हराना नहीं जमानत जप्त करवाना है
 2024 का चुनाव 5 साल का चुनाव नही है. यह देश को 100 साल आगे ले जाने वाला चुनाव है. आज मोदी जी की गारण्टी की गाड़ी गाँव-गाँव तक पहुच रही है. राहुल गांधी का नाश पहले ही अमेठी के जनता ने उतार दिया था. अब रायबरेली की जनता भी उतार देगी. पहले लाल चौक पर झंडा नहीं लहराता था. आज पूरे देश में झंडा लहराता है . 100 से 60 हमारा है, 40 में बटवारा है उसमें भी हमारा है. इस बार सपा बसपा कांग्रेस को हराना नहीं है, जमानत जप्त करवानी है. आप सभी के सहयोग से ये भी संभव हो जाएगा.


ये भी पढे़ें: Uttarakhand Corbett National Park: कॉर्बेट नेशनल पार्क में टाइगरों के झुंड में रहने से प्रशासन चिंतित, वन्यजीव संस्थान कर रहा शोध