Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री उज्जवल रमण सिंह का अपने गृह नगर प्रयागराज में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. उज्जवल रमण सिंह ने इस मौके पर दावा किया कि वह इलाहाबाद की चर्चित सीट पर कांग्रेस पार्टी को 40 साल बाद जीत दिलाकर गांधी परिवार को खास तोहफा देंगे. उनके मुताबिक वह स्थानीय मुद्दों को फोकस कर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. केंद्र और यूपी सरकार की नाकामियों और पिछले दस सालों में प्रयागराज के पिछड़ेपन को मुद्दा बनाकर वोट मांग रहे हैं.


उज्जवल रमण ने कहा कि उनका चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ेगी और बीजेपी को करारा सबक सिखाएगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि इंडिया गठबंधन इस बार के चुनाव में अप्रत्याशित जीत दर्ज करेगी. उज्जवल रमण ने यह भी दावा किया कि उन्हें अखिलेश यादव का भी पूरा समर्थन और आशीर्वाद हासिल है. वह कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में है. उज्जवल रमण सिंह जिस इलाहाबाद सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, कांग्रेस पार्टी ने उस पर 40 साल पहले 1984 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. उस वक्त अमिताभ बच्चन यहां से सांसद चुने गए थे.


उज्जवल रमण सिंह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के बेटे हैं. वह दो बार विधायक और मुलायम सिंह यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. दो दिन पहले ही उन्होंने लखनऊ में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी. इलाहाबाद संसदीय सीट इस बार इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के हिस्से में आई है. कांग्रेस पार्टी उन्हें इस सीट से उम्मीदवार बनाने जा रही है. 


उज्जवल रमण सिंह की उम्मीदवारी का अभी औपचारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने क्षेत्र में प्रचार शुरू कर दिया है. बीजेपी ने इस सीट पर अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. यहां से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी अभी सांसद है.


UP Lok Sabha Chunav: 'कांग्रेस, BSP और सपा को को सुध नहीं, अयोध्या और काशी के बाद अब...'- सीएम योगी