UP Lok Sabha Chunav 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार (4 अप्रैल) को मुरादाबाद के एक होटल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की उन 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक की जहां पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है. गृहमंत्री अमित शाह शाम को 4:00 बजे रामपुर रोड स्थित होटल क्लार्क इन पहुंचे जहां पश्चिम उत्तर प्रदेश की 17 लोकसभा सीटों के भाजपा कोर कमेटी के पदाधिकारीयो  के साथ उन्होंने गोपनीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक, जिल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि विधायक एमएलसी और सांसद और यूपी सरकार के मंत्री शामिल रहे.


सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह ने मुरादाबाद मंडल की बिजनोर, नगीना, संभल, अमरोहा, रामपुर और मुरादाबाद सीटों पर कोर कमेटी के पदाधिकारियों से पूछा कि 2014 में अमरोहा, मुरादाबाद और संभल लोकसभा सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की थी तो 2019 में कैसे हार गए?  2024 में इस सभी सीटों पर कमल कैसे खिलेगा? इस बात पर चर्चा हुई. रामपुर लोक सभा सीट पर उप चुनाव में घनश्याम लोदी जीते थे इस बार भी भाजपा ने घनश्याम लोदी को प्रत्याशी बनाया है. मीटिंग में मौजूद भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोदी ने विश्वास दिलाया कि वह एक बार फिर रामपुर में कमल खिलाने में कामयाब रहेंगे इसके लिए वह दिन रात जनसंपर्क और प्रचार में जुटे हुए हैं. 


पार्टी पदाधिकारियों को दिया जीत का मंत्र
इस मीटिंग में रामपुर के भाजपा विधायक आकाश सक्सेना भी मौजूद रहे और यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह ओलक भी शामिल रहे. मीटिंग में सहारनपुर, मेरठ और मुरादाबाद मंडल की लोकसभा सीटों पर शाह ने कोर कमेटी के सभी पदाधिकारियों से उनका फीड बैक लिया और पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ लेवल पर मजबूती से कार्यकर्ताओ की मौजूदगी सुनिश्चित करने के निर्देश भाजपा नेताओं को दिए. इसके अलावाअधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पार्टी के नेताओं को निर्देश दिए हैं. 


मीटिंग में यूपी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल भी मौजूद थे. गृहमंत्री अमित शाह ने पहले और दूसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है उन सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए हैं और भाजपा के इस बार 400 पार के नारे को साकार करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम मीटिंग में किया. मीटिंग पूरे एक घंटा चली मीटिंग के बाद गृह मंत्री दिल्ली के लिए मुरादाबाद हवाई अड्डे से रवाना हो गए.


कोर कमेटी की मीटिंग ये नेता रहे शामिल
इस मीटिंग में मीटिंग में पूर्व मंत्री सुरेश राणा, कैराना के चौधरी वीरेंद्र सिंह एमएलसी, मुरादाबाद के प्रभारी राजेश यादव, विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, डॉ विशेष गुप्ता, डॉ शैफाली सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष मुरादाबाद, आकाश सक्सेना विधायक सहित भाजपा के लगभग 200 नेता शामिल रहे. गृह मंत्री अमित शाह की इस मीटिंग से बाहर आये नेताओं ने कहा कि इस बार बूथ जीते तो चुनाव जीते का नारा और सभी सीटों पर जीत कैसे हो अमित शाह ने इसके लिए नेताओ और कार्यकर्ताओं में जोश भरा है.


ये भी पढ़ें: Kushinagar News: कर्ज से परेशान युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, परिवार से मांगे पैसे, पुलिस ने किया खुलासा