UP Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को वाराणसी में एक बड़ा रोड शो करेंगे. इसके बाद अगले दिन 14 मई को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. इससे ठीक पहले गृहमंत्री अमित शाह आज काशी पहुंच रहे हैं जहां उनके नेतृत्व में चुनाव संचालन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. इसके अलावा गंगा आरती के साथ-साथ घाट पर आयोजित होने वाले भाजपा के ड्रोन शो को भी देखेंगे. वहीं प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो व नामांकन की तैयारी को देखने के लिए सीएम योगी भी आज काशी पहुंच रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारीयों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह आज काशी पहुंच रहे हैं. जहां वह वाराणसी के एक निजी होटल में भाजपा पदाधिकारीयों के साथ चुनाव संचालन समिति की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद वह सीधा वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध दशास्वमेध घाट पर गंगा आरती को देखेंगे. गंगा आरती के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित होने वाले ड्रोन शो में भी अमित शाह शामिल होंगे. जिसमें केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री मोदी के बतौर सांसद रहते हुए 10 साल के कार्यों का जिक्र किया जा रहा है. पीएम मोदी के काशी रोड शो और नामांकन से पहले अमित शाह का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के दौरान मौजूद रहने वाले प्रस्तावकों पर भी फाइनल मुहर आज संभव है.
रोड शो रूट का जायजा लेंगे सीएम योगी
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज दोपहर के बाद वाराणसी पहुंच रहे हैं, जहां वह विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी के नामांकन स्थल और रोड शो रूट का निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन के लिए जा सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौरे को लेकर सभी तैयारियां को व्यवस्थित रूप से परखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का यह काशी दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. ऐसे में आज बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौरे की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं: गाजियाबाद से दिल्ली और नोएडा जाने वालों के लिए मुसीबत बना जाम! हर प्लानिंग हो रही फेल