UP Lok Sabha Chunav 2024: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार  कल्याण राज्य मंत्री एवं आगरा लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोड करते हुए "भारत के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानो का है 'वाले प्रधानमंत्री के वक्तव्य का समर्थन करते हुए एसपी सिंह बघेल ने कहा कि हां तो वो बात सत्य है, मुस्लिम वोटो के तुष्टिकरण के लिए मनमोहन सिंह जी ने कहा.'


उन्होंने कहा कि, जब आप लोग दिखाते हो तो मनमोहन सिंह के उस बयान को दिखाते हो, उस बयान से बहुत लोग हर्ट हुये थे. ये बात सच है कि सच्चर कमेटी ने कहां है कि मुसलमानो की हालत दलितों से भी बदतर है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री पहला हक, दूसरा हक, तीसरा हक नहीं कहते, वो तुष्टिकरण नहीं करते हैं बल्कि सन्तुष्टिकरण करते हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वाश, सबका प्रयास. किसी का पहला हक नहीं किसी का आखिरी हक नहीं. बल्कि ये पार्टी अंत्योदय वाली पार्टी है कि अंतिम व्यक्ति अंतिम मुसलमान नहीं, अंतिम बघेल नहीं. अंतिम सीढ़ी पर खडे हुये व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उसको अपलिफ्ट करने वाली ये पार्टी है माफ़ करना.


कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप
उन्होंने कहा कि, मुस्लिम वोटो के तुष्टिकरण के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस राम के अस्तित्व को नहीं मानते रामसेतु को नहीं मानते, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाते, वहां जानते की हिम्मत नहीं कर पाते क्योंकि इससे मुस्लिम वोट नाराज होगा. राम नाम साब कहने तक में वो आती है. कहने का मतलब है कि अयोध्या में जरा जा के देखो, रामजी को तो देखें ही लेकिन 31 हजार करोड़ लगाकर के उस नगरी को बिल्कुल कौशल्या नगरी बनायी है.  जैसे 1 लाख 8 साल पहले दसरथ जी की कौशल्या थी उससे भी ज्यादा भव्य व दिव्य बनाई है तो जरा देख कर के आये.


राहुल गांधी के बयान कि प्रधानमंत्री भ्रस्टाचार का स्कूल  चला रहे हैं और भ्रस्टाचार को बढ़ावा दे रहे है पर उन्होंने कहा कि जब वो पैदा भी नहीं हुये थे उससे पहले उनके दादा नाना जो भी हैं जवाहर लाल नेहरू के ज़माने में देश को आजाद कराने में कांग्रेस ने कृष्णा मेनन जीप का घोटाला हो गया था. इसके बाद उनके पिता के समय बोफोर्स हुआ, उनके बनाये मनमोहन व पीवी नरसिम्हा राव के समय 2जी, 3जी, कोयला और कॉमन वेल्थ हुआ था. तो वो भ्रस्टाचार में आकंठ डूबी हुई कांग्रेस के मुंह से ये बात अच्छी नहीं लगती है.


केंद्र सरकार की गिनाई उपलब्धियां
उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि जितने लोग इन योजनाओं का लाभ ले रहे है. अगर केवल वे ही बीजेपी को वोट दे दें तो बीजेपी जीत जाएगी.
उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को शुवह 10 बजे कोठी मीना बाजार आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे.
उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री जलेसर के एम जी एम इंटर कॉलेज में उनके समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.


आगरा लोकसभा में 5 विधान सभाएं हैं और सबका मिजाज अलग है.उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र में 70 साल के ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति को आयुषमान कार्ड देने के संकल्प को गेम चेंजर बताया है. शौचालय, आवास, 5किलो गेंहू चावल तो 80 करोड़ लोगों को मिल ही रहा है. उज्जवला का गैस सिलेंडर मिल रहा है. 14 करोड़ किसान-सम्मान निधि,13 करोड़ गैस सिलेंडर मिले हैं, 35 करोड़ के आयुषमान कार्ड बने हैं. ये संवैधानिक व्यवस्थाएं नहीं हैं ये नरेंद्र मोदी के दिल से निकली हुई व्यवस्थाएं हैं.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: BJP प्रत्याशी ने किया मायावती पर पलटवार, कहा- 'SC एक्ट का दुरुपयोग बहन जी के शासन काल हुआ'