UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकेश सिंह चौहान के गोंडा पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मुकेश सिंह चौहान को गोंडा का जिला प्रभारी बनाया गया है. महासचिव मुकेश सिंह चौहान ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दिमागी संतुलन खराब होना बताया है. वहीं कांग्रेस घोषणा पत्र की जानकारी लोगों को दी. मुकेश सिंह चौहान पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाई.


मुकेश सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बौखला गए हैं उनको मालूम है कि उनकी विदाई सुनिश्चित है. जो कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र जारी करके पांच न्याय देने का ऐलान किया है उसमें पीएम मोदी एक भी कमी नहीं बता पा रहे हैं. मुकेश चौहाने आगे कहा कि उल्लू जुलूल बकना उनकी आदत है कभी मुद्दों पर बात नहीं करते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी मैं पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देता हूं. जो कांग्रेस पार्टी ने पांच न्याय जारी किया है घोषणा पत्र में उस पर बहस कर लें.


"बीजेपी 180 सीट से ऊपर नहीं जीत पाएगी" 
उन्होंने कहा कि,  जनता ने उनको पूरी तरीके से दरकिनार कर दिया है. किसी भी कीमत पर भाजपा 180 सीट से ऊपर नहीं जा पाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 लोगों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया लेकिन उन लोगों को अपने पार्टी में शामिल कर लिया, ये लोग बीजेपी में आ गए तो क्या वह लोग पाक साफ हो गए. दो लोगों के मुकदमे खत्म कर दिए गए और 23 लोगों के मुकदमे खत्म करने की तैयारी है. जिस पर भाजपा भ्रष्टाचार का आरोप लगती है उनको अपने पार्टी में शामिल करके डिप्टी सीएम बना देती है राज्यसभा भेज देती है बड़ा-बड़ा पद दे देती है.


मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य का दिमागी संतुलन खराब हो गया है उनको सीएम योगी भाव नहीं देते हैं. वहीं भाजपा द्वारा जारी होने वाले घोषणा पत्र पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र उद्योगपति लोग बनाते हैं लेकिन हमारे घोषणा पत्र को जनता ने बनाया है और सभी के आवाज को इस घोषणा पत्र में शामिल किया गया है. मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि मुझे विश्वास है कि देवीपाटन मंडल की सभी सीट इंडिया गठबंधन अवश्य जीतेगा और भारतीय जनता पार्टी पूरे भारत में 180 सीटों से ऊपर नहीं जीत पाएगी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी ने पीलीभीत में चुनावी सभा को किया संबोधित, कांग्रेस पर साधा निशाना