Sonbhadra News: सोनभद्र के ओबरा विधानसभा के ग्राम पंचायत जुगैल, पनारी और कासपानी गांव  में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है.
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने के वजह से वोटिंग का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. हालांकि मामले की सूचना होने के बाद मौके पर एसडीएम ओबरा लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए.


ग्रामीणों का कहना है कि अगर जिलाधिकारी मौके पर आते हैं और लिखित रूप से यह देते हैं कि यहां नेटवर्क व सड़कों की समस्या का समाधान किया जाएगा. तब वोटिंग शुरू की जाएगी. समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है और अभी तक वोटिंग नहीं किया है. जबकि मौके पर अधिकारी पहुंचकर उन्हें समझाने बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।


ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग की 
ओबरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जुगैल, पनारी और कासपानी  गांव का यह क्षेत्र समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गॉड के क्षेत्र में आता है और ग्रामीणों में सबसे अधिक रोस इस बात का है कि मंत्री के द्वारा अपने क्षेत्र के इन गांव का कभी दौरा नहीं किया गया और ना ही यहां की समस्याओं को लेकर कोई समुचित प्रयास किया गया. वहीं ग्रामीणों को यहां पर नेटवर्क सड़क और पेयजल जैसी समस्याओं से रोज जूझना पड़ता है जिसको लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है.


ग्रामीण सूरज प्रसाद ने बताया की मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार है लेकिन मतदान करने के बाद जब नेता यहां से जीत कर जाते हैं तो वह केवल सांत्वना देते हैं और करते कुछ भी नहीं है उन्होंने बताया कि जब तक यहां नेटवर्क ठीक नहीं होगा तब तक हम लोग मतदान नहीं करेंगे यह हमारी समस्या है और जब तक इसका समाधान नहीं होता हम लोग मतदान नहीं करेंगे.


ये भी पढ़ें: सोनभद्र: बेहोश होकर गिरे दो मतदान कर्मियों सहित 9 लोगों की मौत, हीटवेव से मौत की आशंका