Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया में ही माना जा रहा है. आम चुनाव को लेकर देश में सियासी हलचल भी तेज है. लोकसभा में सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश से हैं. कहते हैं कि केंद्र की सत्ता की सीढ़ी यूपी से होकर ही जाती है. ऐसे में यूपी की जनता की नब्ज टटोलने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने लोकसभा चुनाव को लेकर ओपनियन पोल किया है. 


इस सर्वे में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने से लेकर पीएम मोदी के कामकाज, आकाश आनंद से जुड़े सवाल भी किए गए हैं. जिनके बेहद चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. सर्वे में सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए? 


इस सवाल के जवाब में सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों में से 50 प्रतिशत ने कहा कि हां, राहुल-प्रियंका को यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. जबकि 33 प्रतिशत ने नहीं में जवाब दिया. वहीं 17 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया. बता दें कि, हाल ही में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी के वाराणसी चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए थे.


राहुल-प्रियंका को यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए?
हां -50%
नहीं- 33%
पता नहीं- 17%


इस ओपनियन पोल में यूपी की जनता से सवाल किया गया कि अगर आपको डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे? इस सवाल के भी चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. सर्वे में शामिल लोगों में से 60 प्रतिशत ने पीएम मोदी को चुना. जबकि 30 प्रतिशत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिया. वहीं 8 प्रतिशत ने दोनों को नहीं चुना और दो प्रतिशत ने पता नहीं में जवाब दिया.


अगर डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेगी यूपी की जनता?  
नरेंद्र मोदी -60%
राहुल गांधी- 30%
दोनों नहीं- 8%
पता नहीं- 2%


इस ओपिनियन पोल में पीएम मोदी के कामकाज को लेकर भी यूपी के लोगों की राय जानी गई. सर्वे में शामिल लोगों से सवाल किया गया कि वे पीएम मोदी के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं? जिसके जवाब में 48 प्रतिशत ने बहुत संतुष्ट, 27 प्रतिशत ने कम संतुष्ट, 25 प्रतिशत ने असंतुष्ट में जवाब दिया. 


पीएम मोदी के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं?  
बहुत संतुष्ट- 48%
कम संतुष्ट- 27%
असंतुष्ट- 25%


ओपिनियन पोल में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती की ओर से अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा का नेतृत्व करने के लिए अपना उत्तराधिकारी घोषित करने पर भी सवाल किया गया. यूपी की जनता से पूछा गया कि क्या बीएसपी में मायावती की विरासत को भतीजे आकाश बढ़ा पाएंगे? इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले जवाब मिले हैं. 


सर्वे में शामिल लोगों में से 57 प्रतिशत का मानना है कि आकाश आनंद बीएसपी में मायावती की विरासत को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे. वहीं 22 प्रतिशत ने आकाश आनंद के पक्ष में जवाब दिया. जबकि 21 प्रतिशत ने पता नहीं में जवाब दिया. ओपिनियन पोल के नतीजों पर जाएं तो बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती का ये फैसला गलत साबित होता नजर आ रहा है. 


बीएसपी में मायावती की विरासत को भतीजे आकाश बढ़ा पाएंगे ?
हां-22%
नहीं-57%
पता नहीं-21%


नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने 2024 का पहला ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.  


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर होगा विशेष इंतजाम, कुंभ जैसी रहेगी व्यवस्था