UP Lok Sabha Chunav 2024: प्रियंका गांधी यूपी से लड़ेंगी चुनाव? कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने दिया ये जवाब
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के यूपी से चुनाव लड़ने की खबरें तेज हो गई है, जिसे लेकर यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने बात की है.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरे जी जान से जुट गई है. दो दिन शनिवार-रविवार को इंडिया गठबंधन के सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टी में मंथन हुआ तो वहीं यूपी में सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा की गई, इस बीच एक बार फिर से ये प्रियंका गांधी के यूपी से चुनाव लड़ने की खबरें सुर्खियों में है. माना जा रहा है कि वो यहां से लोकसभा चुनाव लड़ सकती है. जिस पर यूपी के प्रभारी ने जवाब दिया है.
दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान कांग्रेस की उत्तर प्रदेश ईकाई के प्रभारी अविनाश पांडे ने आगामी चुनाव को लेकर खुलकर बात की और कहा यूपी कि यूपी एक ऐसा प्रदेश हैं जहां कांग्रेस की जड़े काफ़ी गहराई तक जमी हुई हैं. यहाँ के कार्यकर्ताओं का जोश और समर्पण भी तारीफ़ के काबिल है. मुझे यूपी जैसे राज्य की ज़िम्मेदारी दी गई है, ये मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण काम है. यूपी में अजय राय काफ़ी मेहनत से काम कर रहे हैं. यूपी जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. जिसे युवाओं का समर्थन मिल रहा है.
यूपी से चुनाव लड़ेगी प्रियंका गांधी?
प्रियंका गांधी क्या यूपी से चुनाव लड़ सकती है, इसके जवाब में अविनाश पांडे ने कहा कि प्रियंका जी यूपी से चुनाव लड़ेंगी या नहीं इसका फ़ैसला वो ख़ुद ही लेंगी. ये उनका निजी निर्णय होगा, वो पार्टी की बेहतरी के लिए सोच समझकर निर्णय ले सकती है. चुनाव के दौरान पार्टी के हित में उनकी भूमिका क्या होगी, इसे वो स्वयं, सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मिलकर तय करेंगी, वहीं राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि वो अभी केरल से सांसद हैं. वहां के कार्यकर्ता भी चाहते होंगे कि वो यूपी से चुनाव लड़ें.
इंडिया गठबंधन के सवाल पर ये कहा
इंडिया गठबंधन के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि, हम 28 दल एकसाथ आए हैं, हमें मिलकर रणनीति बनानी होगी कि कैसे बीजेपी का मजबूती से मुक़ाबला किया जा सके. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के नाम पर जिस तरह की राजनीति की जा रही है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं ख़ुद ब्राह्णण समाज से आता हूं और ब्राह्मण हमेशा सबको साथ लेकर चलने वाला रहा है. हमारे देश में सभी धर्मों के लोग रहते हैं, सभी को साथ आने की जरुरत है.
आपको बात दें अविनाश पांडे ने नागपुर की छात्र राजनीति से एंट्री की थी, जब उन्होंने एबीवीपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नितिन गडकरी को हराकर अपनी पहचान बनाई थी. इसके बाद वो यूथ कांग्रेस से होते पार्टी के महासचिव है.