UP Lok Sabha Election 2024: साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अब बहुत दिनों की देरी नहीं बची है. इस बीच उत्तर प्रदेश की वीआईपी सीट्स पर कौन लड़ेगा, इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं हैं. यूपी की बात हो और अमेठी छूट जाए यह असंभव है. ऐसे में अमेठी को लेकर कई चर्चाओं का दौर जारी है. साल 2019 में अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव हारने वाले राहुल गांधी एक बार फिर इसी क्षेत्र में चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. यह दावा कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया है.


अमेठी में प्रत्याशी के सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि अमेठी में माहौल वापसी का है. लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ें. 2019 में अमेठी के लोगों ने गलती की अब लोग राहुल जी की वापसी चाहते हैं.


अखिलेश के साथ बातचीत सही रास्ते पर!
इसके अलावा जयराम रमेश ने अखिलेश यादव के बयान पर कहा, 'बातचीत को अंतिम रूप दिया जा रहा है. एक सकारात्मक माहौल है. समाजवादी पार्टी चाहती है INDIA गठबंधन एक साथ लड़े. हम भी चाहते हैं कि INDIA गठबंधन और मजबूत हो. थोड़ा समय लग रहा है. अखिलेश यादव का बयान बहुत सकारात्मक था.'



UP Politics: इन 17 सीटों का कांग्रेस को सपा से मिला ऑफर, BJP के ये गढ़ भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट


भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ अमेठी पहुंचे जयराम रमेश ने कहा कि 'आज 38वां दिन है. सुल्तानपुर जिला न्यायालय ने 2018 में दर्ज मानहानि मामले में राहुल गांधी को अदालत के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया. हमने आज सुबह यात्रा रोक दी है. दोपहर 2 बजे, हम फुरसतगंज से फिर से शुरू करेंगे.  रायबरेली में सार्वजनिक रैली होगी. उसके बाद हम लखनऊ की ओर बढ़ेंगे.'


दीगर है कि सपा ने कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर किया है. इससे पहले सपा ने कांग्रेस को 11 सीटों का प्रस्ताव दिया था.