UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में अलग-अलग तरह की तस्वीर देखने को मिल रही है चुनाव प्रचार की अगर बात कही जाए तो चुनाव प्रचार भी अलग-अलग तरीके से किया जा रहे हैं क्या पुरुष, क्या महिला सब चुनाव प्रचार करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते नजर आ रहे हैं. अलीगढ़ पहुंची तमिलनाडु की एक महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांगने के लिए अनोखा रिकॉर्ड कायम करने की पहल को अंतिम पड़ाव दे दिया है.


तमिलनाडु से बुलेट यात्रा के जरिए अलीगढ़ पहुंची इस महिला को लोग बुलेट रानी कहते हुए भी पुकारते हुए नजर आ रहे हैं. महिला का लक्ष्य है 21000 किलोमीटर की यात्रा के जरिए लोगों का ध्यान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर खींचा जा सके जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद मोदी सिंहासन की गद्दी पर बैठें. महिला ने इसको लेकर वोट फॉर मोदी का नारा भी दिया है.


तीसरी बार नरेंद्र मोदी का पीएम बनाने का संकल्प
दरअसल तमिलनाडु से बुलेट की सवारी करते हुए 21000 किलोमीटर की यात्रा पूरा करने के बाद देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने वाली महिला का नाम मां राजलक्ष्मी मंदा है. महिला ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का भविष्य बताया है. यही कारण है नरेंद्र मोदी को सपोर्ट और वोट करने के लिए लगातार बुलेट यात्रा तमिलनाडु से शुरू की गई थी. इसके बाद अब यह यात्रा अलीगढ़ के रास्ते होकर दिल्ली पहुंच रही है.अलीगढ़ पहुंची इस महिला के द्वारा देश के प्रधानमंत्री को लेकर बड़ी बात कही है.


महिला का कहना है देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बहुत से ऐसे काम किए हैं जिससे भारत का डंका विदेश तक में बजा है. यही कारण है युवाओं से लेकर सभी तरह के वोटरों से उनके द्वारा इस यात्रा के जरिए एक संदेश दिया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा वोटर देश के प्रधानमंत्री को अपना वोट समर्पित कर सके.


पीएम मोदी के कार्यों की सराहना की
उन्होंने बताया कि महिलाओं को के प्रति सशक्तिकरण का बढ़ावा देने वाली मोदी सरकार ने महिलाओं को एक पायदान ऊपर लाकर खड़ा कर दिया है. महिलाएं आजकल सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष के महंगाई के आरोप पर कहा कि आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार कोई महंगाई नहीं है. बुलेट पर सवार होकर अलीगढ़ पहुंची महिलाओं को देखने के लिए दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. दर्जनों भाजपा सहित अन्य पदाधिकारी ने महिला का भव्य स्वागत किया.


ये भी पढ़ें: Kanpur Rape: मौलाना ने 14 साल की नाबालिग से महीनों किया रेप, प्रेगनेंट होने पर दी गर्भपात की दवा, ऐसे हुआ खुलासा