UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ऐसे उम्मीदवारों का चयन कर रही है जिस पर पार्टी को पूरा विश्वास हो कि वह आसानी से जीत सके. यूपी में बीजेपी ने अपने 51 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है, वहीं जल्द ही पार्टी अपने 24 उम्मीदवारों के नाम का एलान भी करेगी. सूत्रों की मानें तो बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कई ऐसे नाम आने वाले हैं जो सबको चौंका सकते हैं. जिसमें समाजवादी पार्टी का गढ़ मैनपुरी सीट भी शामिल है. सूत्रों के मानें तो मैनपुरी से पार्टी योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह को टिकट दे सकती है.
बीजेपी हारी हुई सीटों के समीकरण बदलने के लिए यह प्लान तैयार कर रही है. इसी क्रम में पार्टी मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी की दूसरी लिस्ट में जयवीर सिंह के नाम का एलान हो सकता है.
कौन हैं जयवीर सिंह
बता दें कि बीजेपी नेता जयवीर सिंह मूल रूप से मैनपुरी के ही रहने वाले हैं और वह इस समय योगी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सदर मैनपुरी सीट से जीत दर्ज की थी. इतना ही नहीं वह 1988 से 1995 तक करहरा गांव के ग्राम प्रधान भी रहे हैं. अब बीजेपी उन्हें सपा के गढ़ मैनपुरी से अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है.
क्या है मैनपुरी सीट का समीकरण
बता दें कि मैनपुरी सीट को ऐसे ही नहीं सपा का गढ़ कहा जाता है, इस सीट पर सपा का साल 1996 से कब्जा है. सबसे पहले इस सीट पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सपा उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की थी, इनके बाद इस सीट पर बलराम सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव भी जीत दर्ज कर चुके हैं, खुद मुलायम सिंह इस सीट से चार बार चुनाव जीत चुके हैं. मुलायम सिंह के निधन के बाद 2022 के उपचुनाव में डिंपल यादव ने इस सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.