UP Lok Sabha Election 2024: पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के एलान के बाद रालोद मुखिया जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. वहीं दूसरी तरफ आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी अब अपना कुनबा और बढ़ाने में जुट गए हैं. पॉलिटिकल एनालिस्ट जैनब सिकंदर भी आरएलडी में शामिल हो गई हैं. जैनब सिकंदर पॉलिटिकल एनालिस्ट हैं, ऐसे में ये चर्चाएं चल रहीं हैं कि जयंत चौधरी जैनब सिकंदर को प्रवक्ता बना सकते हैं.


जैनब को राजनीति की अच्छी समझ भी है और राजनीति पर बोलने का अच्छा अनुभव भी हैं. आज रविवार (11 फरवरी) को सुबह दिल्ली में जयंत चौधरी के आवास पर जयंत चौधरी और राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में जैनब सिकंदर ने आरएलडी की सदस्यता ग्रहण की.


लोकसभा चुनाव में सपा के खिलाफ होगी आरएलडी
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ही नहीं बल्कि आरएलडी भी सपा के खिलाफ हमलावर हो सकती है. ऐसे में सपा के बयानों की काट के लिए जैनब सिकंदर मैदान में डटेंगी. जो डिबेट होंगी उनमें भी आरएलडी का पक्ष मजबूती से रखेंगी. खास फोकस पश्चिमी यूपी पर होगा क्योंकि पश्चिमी यूपी ही आरएलडी का सबसे बड़ा गढ़ है. ऐसे में सपा जितनी बीजेपी और आरएलडी पर हमलावर होगी उतनी ही आरएलडी भी सपा को घेरने में पीछे नहीं रहेगी. यानि साफ है लोकसभा चुनाव में जो शब्दभेदी बाण सपा और अन्य दलों की तरफ से चलेंगे उनकी काट जैनब सिकंदर करेंगी.


आरएलडी उन्हें अपनी बड़ी और छोटी रैलियों में भी शामिल करने और ग्राउंड पर उतारने की भी बड़ी तैयारी कर रही और उन्हें बड़े मुस्लिम चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट करने की तैयार भी है, ताकि सपा की भी आसानी से काट की जा सके.आरएलडी ये मैसेज भी देना चाहती है कि आज भी वो मुस्लिमों की बड़ी हितेषी है और मुस्लिमों को भी साथ लेकर आगे बढ़ना चाहती है.आरएलडी मुस्लिमों से भी बड़ा संतुलन बनाना चाहती है.


'जयंत ऐसे नेता जिनका विजन क्लियर'
आरएलडी ज्वाइन करने के बाद जैनब सिकंदर से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि आरएलडी ज्वाइन करके मैं बेहद खुश हूं और आरएलडी ही इसलिए ज्वाइन की है, क्योंकि यह किसानों की पार्टी है. और गरीब, मजदूर की आवाज मजबूती से उठाती है.उन्होंने कहा जयंत चौधरी बड़े नेता हैं और उनका विजन क्लियर है.मैं जो करना चाहती हूं वो सिर्फ आरएलडी में ही नजर आया, इसलिए पार्टी ज्वाइन की.जो जयंत चौधरी जिम्मेदारी देंगे उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगी. उन्होंने जयंत चौधरी के साथ x पर फोटो शेयर किया और लिखा है कि हक, हिम्मत हल, राष्ट्रीय लोकदल.


'RLD बोली स्वागत है जैनब सिकंदर का'
जैनब सिकंदर को आरएलडी ज्वाइन कराने में राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी ने बड़ी भूमिका निभाई है.आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बस इतना कहा कि जैनब सिकंदर का आरएलडी में स्वागत है. बहुत बहुत बधाई उन्हें. उन्होंने कहा हर फैसले के पीछे बड़ी वजह होती है. तो ये फैसला वही है. कई और लोगों का जल्द स्वागत करेंगे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में BJP का गांव चलो अभियान शुरु, ग्रामीण इलाकों में लोगों से बात करेंगे सीएम धामी