UP Lok Sabha Election 2024: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. पार्टी ने यूपी में इस बार पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए बीजेपी ने अपने पारंपरिक वोटर्स के साथ-साथ मुस्लिम मतदाताओं को साधने की भी तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में बीजेपी ने मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी के लिये नया प्लान तैयार किया है. 


तीन दिन तक लखनऊ में हुए मंथन के बाद पार्टी ने ये कार्यक्रम तय किए हैं. बीजेपी यूपी में 'शुक्रिया मोदी भाईजान' कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. जिसकी टैगलाइन 'ना दूरी है ना खाई है, मोदी हमारा भाई है' रहेगी. पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा सभी 80 लोकसभा सीटों पर ये कार्यक्रम करेगा. 


हर सीट पर 1000 मुस्लिम महिलाओं के साथ होगा कार्यक्रम


इसके तहत हर लोकसभा सीट पर 1000 मुस्लिम महिलाओं के साथ कार्यक्रम किया जाएगा. नमो मित्र सभी जिलों में नमो एप वालंटीयर्स के साथ कार्यक्रम करेगा. इस दौरान विस्तारक सेक्टर और बूथ को मजबूत करेंगे. देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने चार हजार विस्तारक तय किये हैं. बीजेपी की ओर से कहा गया कि 'शुक्रिया मोदी भाईजान' मुस्लिम बहनों से पीएम मोदी से अपनत्व जैसी भावना और भाई जैसा रिश्ता कायम करने में भूमिका निभाएंगें. 


बीजेपी बताएगी अब तक क्या किया?


इसके जरिए 18 लाख आवास, शौचालय, उज्जवला योजना के लाभार्थी, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, विवाह अनुदान योजना, 50 प्रतिशत स्कालर शिप केवल बच्चियों को मिली, नई रोशनी फार लीडर शिप डेवलपमेन्ट अल्पसंख्यक महिला, मुद्रा लोन, जनधन खाते, आयुष्मान, तीन तलाक जैसी योजनाओं का लाभ सीधे-सीधे मुस्लिम महिलाओं का हुआ और उनमें पीएम मोदी से रिश्ता जोड़कर सीधे-सीधे भाई जैसा ताल्लुक दिखाया जा सकता है. जिसका लाभ लोकसभा चुनाव में भी दिखाई देगा. 


अल्पसंख्यक स्नेह संवाद का होगा आयोजन


इसके साथ ही अल्पसंख्यक स्नेह संवाद का आयोजन किया जाएगा. जिसके जरिए मोदी सरकार द्वारा किये गये निर्णय जिसमें बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज को लाभ मिला जैसे हज का कोटा दोगुना किया गया, दंगा मुक्त भारत, मुस्लिमों को रोजगार, सम्मान, विदेशों में मुस्लिमों को मिला प्यार आदि विषय प्रमुखता से रहेंगे. इसमें सभी लोगों को, सभी वर्गों, सभी जातियों को जोड़कर एक जिलेवार सभी जिलों में स्नेह अल्पसंख्यक संवाद आयोजित किये जाऐंगे. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir Opening: पीएम मोदी के दौरे को लेकर अयोध्या को फूलों से सजाया गया, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन