UP Politics: 'मुसलमानों को BJP के नाम से डराते हैं और खुद रात में...', OP राजभर का अखिलेश यादव को लेकर बड़ा दावा
Lok Sabha Election 2024: ओमप्रकाश राजभर ने संभल में एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि हम अपनी बहन बेटियों को सशक्त बनाने के लिए यहां आये हैं. उन्होंने इस दौरान अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
UP Lok Sabha Chunav 2024: सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस, सपा पर जमकर निशाना साधा और मुसलमानों को सतर्क रहने की सलाह दी. उत्तर प्रदेश के संभल में जनसभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा-बसपा की सरकार में वोट लेने के बाद लोगों के बीच नफरत की दीवार खड़ी की जाती थी. जिसे देखकर दुःख होता था.
उन्होंने आगे कहा कि मुसलमान भाइयों आप लोगों को आगाह कर रहा हूं, आप लोग सोच लो खुदा भी उसी की मदद करता है जो अपनी मदद खुद करने को तैयार होता है. आप लोग बाजा बजाते हो अखिलेश यादव जी का, सोनिया गांधी जी का, मायावती जी का, कि बहारो फूल बरसाओ तुम्हारा महबूब आया है. ये भी तो सोचो की आप लोगों का महबूब कब आएगा. 20 प्रतिशत आबादी आपकी और आपने 9 प्रतिशत वाले को चार बार मुख्यमंत्री बना दिया.
"मुसलमानों को बीजेपी के नाम से डराते हैं"
राजभर ने कहा कि आपको धमकाया जाता है कि बीजेपी की तरफ देखोगे तो आंख फूट जाएगी. 1989 में मुलायम सिंह यादव बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे और आपको बीजेपी से डराते हैं. अखिलेश खुद रात को जाकर योगी जी, मोदी जी को गुलदस्ता देकर आते हैं और ईडी-सीबीआई से बचकर घूम रहे हैं. आप डर को छोड़ो और अपने हक की लड़ाई लड़ो. देखो आप लोग आजादी के बाद सरकारी नौकरियों में 25 प्रतिशत थे. कांग्रेस ने वोट लिया, सपा बसपा ने वोट लिया और इतना तेज विकास किया कि आज आप एक प्रतिशत भी सरकारी नौकरियों में नहीं हो.
यूपी में सभी लोकसभा सीट जीतने का किया दावा
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए निकले हैं. यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने का काम करेंगे और एनडीए की सरकार बनायेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दों से भाग रहा है, सदन में हंगामा नहीं करना चाहिए था. मिमिक्री करने वाले नेताओं को उन्होंने ड्रामाबाज पार्टी बताया और कहा कि ये ईडी और सीबीआई से डरने वाले लोग हैं.
अखिलेश यादव पर बोला तीखा हमला
उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, शिवपाल यादव और उनके बेटों पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव दिन में योगी-मोदी के खिलाफ बोलते हैं और रात में गुलदस्ता लेकर उनके चरणों में जाते हैं. तभी बचे फिर रहे हैं वरना गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में इनका नाम आया. सीबीआई खनन घोटाले में इनका नाम आया, ये बच कैसे रहे हैं. हमारे आपके ऊपर कोई मुकदमा लिखा दिया जाये तो पुलिस तुरंत उठाकर ले जाएगी, लेकिन ये रात में जाकर मोदी-योगी के चरणों में रोते गिड़गिड़ाते हैं और उनसे कहते हैं कि दिन में बोलने की इजाजत दे दो और बस हमारी जान बचाये रखो.
ये भी पढ़ें-