(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand News: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, यूपी-उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों की हुई अहम बैठक
Uttarakhand Police: लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में यूपी के तीन जिलों के अधिकारी शामिल थे.
Lok Sabha Elections 2024: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस ने कवाद तेज कर दी है. क्योंकि लोकसभा चुनाव का बिगुल अब बजने ही वाला है. चुनाव में सुरक्षा को लेकर आज यानी 3 फरवरी को उत्तराखंड से लगते हुए उत्तर प्रदेश के तीन जिले बिजनौर सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के पुलिस अधिकारियों के साथ हरिद्वार जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त की गई. बैठक में लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर दोनों प्रदेशों के अधिकारियों की तरफ से अपने-अपने सुझाव दिए गए. जिससे आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जा सके.
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर चुनाव के वक्त अवैध शराब और अवैध हथियारों सहित अवैध गतिविधियों को रोकना पुलिस के लिए हमेशा ही चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है. किसी को देखते हुए आज दोनों प्रदेशों के बॉर्डर से लगाते हुए जिलों के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल का कहना है कि आज उत्तराखंड से लगते हुए उत्तर प्रदेश के तीन जिले बिजनौर सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव के संबंध में बैठक की गई, जिसे चुनाव में अवैध शराब की तस्करी और अवैध हथियार की सप्लाई को रोका जा सके साथ ही आपराधिक लोगों पर नजर रखी जाए. इसके लिए सूचना तंत्र भी मजबूत किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने कसी कमर
दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस एक्शन में दिख रही है. दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस एक्शन में दिख रही है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी है. यही वजह है कि उत्तराखंड में पुलिस की अहम बैठक हुई है. इस दौरान अवैध शराब और तस्करों को पकड़ने की बात की गई. साथ ही इलाके में शांति व्यवस्था को कायम रखने के प्रयास को लेकर बात की गई.
अक्सर चुनाव के दौरान सना जाता है कि पुलिस ने अवैध शराब को जब्त किया है. ये अवैध शराब चुनाव के दौरान कहां से आते हैं और कहां के जाते हैं. इस पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं. चुनाव के दौरान शहर में अवैध शराब की तस्करी न हो सके और शराब का इस्तेमाल चुनाव में वोट खरीदने के लिए न हो. इसलिए पुलिस चौकन्ना हो गई है. चुनाव को सही से करवाने के लिए आज पुलिस की अहम बैठक हुई और कई मुद्दों पर चर्चा भी की गई. साथ ही चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों की तरफ से सुझाव भी दिए गए.